इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भटनी रेलवे स्टेशन ग्राउंड पर आजमगढ़ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भटनी – पीवकोल बाईपास लाइन का लोकार्पण किया।
उक्त कार्यक्रम में मौजूद सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि देश में बेहतर रेल इंफ्राट्रक्चर,मोदी सरकार की गारंटी है।
आज मोदी सरकार में अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के निर्माण हो रहा है। काँग्रेस सरकार में जर्जर हो चुकी रेलवे को एक नई ऊँचाई पर ले जाने का काम मोदी सरकार ने किया है। भाजपा सरकार में रेलवे का जाल देश के हर शहरों तक पहुँच चुका है। वन्दे भारत और मेट्रो ट्रेनों का व्यापक विस्तार भाजपा की मोदी सरकार ने देश के अंदर किया है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत की सम्मान बढ़ा है, बल्कि देश के भीतर भी गरीब, वंचित, किसान, महिला समेत सभी वर्गों का समेकित विकास हुआ है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित गिरीश चन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह,लोकसभा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स, योगेश प्रजापति,सन्तोष पटेल, सत्यप्रकाश सिंह, अशोक कुशवाहा, अमरनाथ सिंह, रामनयन सिंह, सुमेश्वर नाथ तिवारी, अभय तिवारी, आशीष पासवान ,राकेश गोंड आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."