Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

भागवत कथा के आनंदमय वातावरण में कृष्ण जन्म की धूम

61 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंदर मिन्हास की रिपोर्ट

चान्दपुर। बिलासपुर नगर से लगती ग्राम पंचायत बामटा के बैहल कंडेला में श्रीमदभागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्म के बाद सभी भग्वत्भगत श्री कृष्ण भगवान की कृपा से आनन्दित हुए और सारा क्षेत्र कृष्णमय हो गया ।

शुक्रवार को प्रख्यात कथा वाचक व्यास श्रेष्ठ आचार्य मनोज शास्त्री ने भगवान श्री कान्हा के जन्म के बाद गोकुल और वृंदावन में जन्मोत्सव के उल्लास का सुन्दर,सटीक और सजीव चित्रण प्रस्तुत करके श्रोता भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया । 

अपनी ओजस्वी और आकर्षक वाणी में मनोज शास्त्री ने आगे कहा कि जहां गोकुल और नंद गावं में सभी नर नारियां पुलकित और आनंद से सराबोर थे और नंद जी लोगों को अपना सब कुच्छ बधाई में देने को तत्पर थे उधर वृंदावन में भी श्री कान्हा के अवतरण के बाद सारा धाम कान्हा के रंग में रंग गया । मानव की तो बात ही क्या पशु, पक्षी, पेड़, पौधे, झरने, सूरज, चांद और तारे सभी एक विशेष मस्ती और उमंग में सराबोर हो कर अपने अपने ढंग से श्री कृष्ण भगवान का स्वागत और सत्कार कर रहे थे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़