इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भाजपा किसान मोर्चा के आगामी कार्यक्रम ग्राम परिक्रमा यात्रा के लिये मण्डल कार्यशाला रामपुर कारखाना के गौरा स्थित देवरिया लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान खुशहाल हुए है, केंद्र की मोदी सरकार ने गांव, गरीब, किसान को समृद्ध बनाने के लिये 10 महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई है, जिसमे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, जल-जीवन मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं कृषि बजट में 2014 के बाद 5 गुना वृद्धि करते हुए 1 लाख 25 हजार 36 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।
उन्होंने कहा कि 13 फरवरी से 5 मार्च के बीच सभी किसान मोर्चा पदाधिकारी ग्राम परिक्रमा यात्रा में गांवो में चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिये अभूतपूर्व कार्य किया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति खुशहाल और समृद्ध हो रहा है।
कार्यशाला में मुख्य रूप से अम्बिकेश पांडेय, दिवाकर चन्द्र यादव, मुकेश राय, सुबोध तिवारी, रविन्द्र सिंह, शिवसरदार मिश्र, बलवन्त सिंह, धनंजय कन्नौजिया, कृष्ण मोहन उपाध्याय, मनीष तिवारी, प्रिन्स शर्मा उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."