Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

यह व्यक्ति अगर आपकी सूचना पर पकडा गया तो आप हो सकते हैं मालामाल….नये आईजी ने की है घोषणा

25 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

दुर्गः छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद जिलों में नए एसपी और रेंज के नए आईजी ने पदभार संभाल लिया है। 

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और आईजी रामगोपाल गर्ग ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस आलाधिकारियों ने देश भर के चर्चित महादेव सट्टा एप मसले मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के खिलाफ इनाम की घोषणा की है। 

दरअसल, ऑनलाइन महादेव सट्टा एप मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को पकड़ने के लिए IG रामगोपाल गर्ग ने 25 हजार और नए SP जितेंद्र शुक्ला ने 10 हजार का इनाम रखा है। कुल मिलाकर सौरभ के बारे में जानकारी देने वाले को 35 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। साथ ही सौरभ जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

ईडी के साथ पुलिस ने भी दर्ज की एफआईआर

महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी भी कार्रवाई कर रही है। इधर दुर्ग पुलिस ने भी महादेव सट्टा एप को लेकर एफआईआर दर्ज की है। इसी मामले में फरार आरोपी सौरभ चंद्राकर के खिलाफ भिलाई के जामुल थाना में जुआ एक्ट का अलग-अलग मामला दर्ज है। सौरभ के खिलाफ 12 अप्रैल 2022, 4 और 23 जून 2023 को अपराध दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि आरोपित सौरभ भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत मदर टेरेसा नगर मयूर पार्क के पास का रहने वाला है और लंबे समय से फरार चल रहा है।

एक्शन मोड में आए एसपी और आईजी

इधर नए पुलिस एसपी और आईजी ने पदभार लेते ही एक्शन मोड में हैं। पुलिस अधिकारी ने महादेव एप मामले में फरार आरक्षक अर्जुन यादव पर बड़ी कार्रवाई की गई है। 

नए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अर्जुन यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में उसका भाई भीम यादव लंबे समय से जेल में बंद है, एक अन्य भाई सहदेव यादव फरार है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़