सुरेंदर मिन्हास की रिपोर्ट
बिलासपुर, हिमाचल। कल्याण कला मंच बिलासपुर की नियमित मासिक गोष्ठी भारी बारिश के वावजूद बामटा पंचायत के बध्यात गांव के साकेत होम स्टे के सभागार में संपन्न हुई ।प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास की अध्यक्षता में हुई प्रथम सत्र की बाल कविता लेखन कार्यशाला में जिला भर से पच्चीस से अधिक कला कलमकारों ने भाग लिया । इस विषय पर सुन्दर नगर से विशेष आमंत्रित ख्यातिप्राप्त बाल साहित्यकार पवन चौहान ने इस विषय पर टिप्स और नियम सांझा किये । अपने सम्बोधन में पवन चौहान ने कहा कि तीन वर्गों में बाल कविताओं में विषयक चित्रों का विशेष महत्व होता है । ऐसी कविताओं को बालक अत्यंत पसंद करते हैं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ काले बाबा और मां सरस्वती के समक्ष दीप जला कर हुआ । तृप्ता कौर मुसाफिर के मन्च संचालन में जीत राम सुमन ने सरस्वती वन्दना और जगदीश सहोता ने मंगल ध्वनि प्रस्तुत की ।मंच प्रधान ने अतिथियों और मन्च के सदस्यों का स्वागत किया और कार्यशाला का उदेश्य प्रस्तुत किया ।अमरनाथ धीमान ने मन्च की गतिविधियों का विवरण पेश किया ।गत माह देश भर में संसार छोड चुके कलाकारों और कलमकारों को श्रद्धांजली अर्पित की ।
मन्च की आजीवन सदस्य ललिता कश्यप को दुबई में ग्लोबल सहोदरी सम्मान मिलने पर बधाई दी ।
मन्च ने पवन चौहान को काले बाबा बाल सहित्य शिरोमणि सम्मान 24 से विभूषित करते हुए उन्हें पुष्पाहार,दिव्य चुनरी,स्मृतिचिन्ह,प्रमाणपत्र,और मंच द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का सेट प्रदान किया ।इसी तरह मण्डी के सुन्दर सिंह को लेखक श्रि, युवा अंतरिक्ष को श्रेष्ठ डिजाईनर, और किशोर आर्विन को फ़ाइन आर्ट सम्मान दे कर सुशोभित किया ।कार्यशाला के समापन पर प्रबंधक चंद्र शेखर पन्त ने सभी का धन्यवाद किया ।
कार्यशाला में रेखा चंदेल,बीना वर्धन,ड़ा जय महलवाल, सुशील पुंडीर परिंदा,अमरनाथ,अजय सौरव,गायत्री देवी,भगत सिंह, सुषमा खजूरिया,विजय कुमारी सहगल,पूनम शर्मा, मनीष, ज्योति,सहित अनेक कलाकर कलमकार उपस्थित रहे ।।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."