जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़: बरदह क्षेत्र में स्थित मिर्जा जगदीशपुर हनुमान मंदिर के प्रांगण में दुर्गा माता के मंदिर पर पहुंच कर प्रेमी युगल ने मंगलवार को शादी रचा ली। इस दौरान प्रेमी युगल अपने साथ बालिग होने के जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कॉपी के साथ ही कोर्ट में शादी से संबंधित नोटरी बयान हल्फी भी साथ लाए थे।
लड़के ने अपना नाम रंजीत बताया और वह दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव का निवासी है। 22 वर्षीय लड़की बरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
दोनों को अकेले मंदिर में देखकर स्थानीय लोग भी जुटे और खोजबीन भी किए। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को माला पहना कर शादी की और लड़के ने लड़की के मांग में सिंदूर भी भरा।
दोनों ने बताया कि उनके परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। जिसके चलते उन्होंने पहले कोर्ट का रास्ता अपनाया फिर मंदिर में आए हैं। अब जीवन भर साथ रहने का फैसला लिए हैं। इसलिए देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने आए हैं। उनका यह भी कहना था कि वह लोग मार्टिनगंज विद्यालय में पढ़ते थे और 8 वर्षों से उन लोगों का प्रेम चल रहा है लेकिन परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। जिसके चलते उनको यह कदम उठाना पड़ा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."