Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘कान्हा’ से विवाह की जिद पर अडी इस लडकी की मीरा वाली आशिकी आपको हैरान कर देगी

47 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

संबलपुर। भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाली आराध्य देवी मां समलेश्वरी से प्रेमिकाओं की गुहार से संबंधित दो प्रेमपत्र को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गई है। दोनों प्रेमपत्र में प्रेमिकाओं ने मां समलेश्वरी से उनके विवाह में कोई विघ्न नहीं आने देने और समस्त परिवार के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की गुहार की है।

हुंडी में लव लेटर मिलना आम

गौरतलब है कि मां समलेश्वरी मंदिर की हुंडी से पहले भी कई बार ऐसे प्रेमपत्र निकले और चर्चा का विषय रहे हैं। सोमवार के दिन जब श्रीश्री समलेश्वरी ट्रस्ट बोर्ड की ओर से मंदिर की हुंडी को खोला गया था तब हुंडी से नकद पांच लाख 68 हजार 115 रुपये के साथ साथ दो प्रेमपत्र भी मिले थे, इनमें दो युवतियों ने अपने विवाह को लेकर मां समलेश्वरी से आशीर्वाद मांगते हुए सफल वैवाहिक जीवन की कामना की है।

दहेज को लेकर भी देवी मां से लगाई गई गुहार

एक प्रेमपत्र में युवती ने अपने प्रेमी कान्हा के साथ बगैर किसी विघ्न के विवाह हो जाने पर विवाह के बाद मंदिर आकार दर्शन करने व आशीर्वाद प्राप्त करने की बात लिखी है तो अन्य एक युवती ने दहेज में बगैर बाइक दिए विवाह हो जाने और ससुराल वालों की ओर से किसी तरह की तानाकशी नहीं किए जाने की गुहार मां समलेश्वरी से की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़