Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

20 हजार करोड़ की सौगात देते हुए अपनी चुनावी समर के प्रथम चरण में मोदी ने राष्ट्र प्रतिष्ठा को नईं ऊंचाई देने की पेशकश की

46 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार (25 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंचे। पीएम इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले मंच पर स्थानीय नेताओं ने उन्हें भगवान राम की मूर्ति भेंट की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यपाल आनंदी पटेल का स्वागत किया।

अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिशन 2024 के लिए चुनावी रैलियों का शंखनाद किया। पीएम मोदी बुलंदशहर में लोकसभा चुनाव से पूर्व की पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले राज्यपाल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, “मैं आपके प्यार के लिए अभिभूत हूं। यह समय माताओं और महिलाओं के लिए सबसे व्यस्त समय होता है, लेकिन सबकुछ छोड़कर माता और बहनें आशर्वाद देने आईं। इसके लिए प्रणाम। 22 तारीख को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन हुए और अब यहां जनता के दर्शन का सौभाग्य मिला है। आज पश्चिमी यूपी को विकास के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट भी मिले हैं।

कल्याण सिंह को किया याद

प्रधानमंत्री बोले, “मैं बुलंदशहर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस क्षेत्र ने देश को कल्याण सिंह जैसा सपूत दिया है, जिन्होंने राम काज और राष्ट्र काज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज वो जहां हैं, अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे। ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह जैसे और कई लोगों का सपना पूरा किया है। लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए हमें अपनी विकास की गति बढ़ानी है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना है।

राष्ट्र प्रतिष्ठा का काम करने की कही बात

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मैंने रामलला के सानिध्य में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा का काम पूर्ण हुआ और अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नईं ऊंचाई देने का समय है। हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। विकसित भारत का निर्माण भी यूपी के तेज विकास के बिना संभव नहीं है। इसके लिए हमें खेत खलिहान से लेकर ज्ञान, विज्ञान, उद्योग और उद्यम तक, हर शक्ति को जगाना है. आज का ये आयोजन इसी दिशा में एक और कदम है।

इन प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

बुलंदशहर में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल लाइन, मथुरा-पलवल सेक्शन और चिपियाना बुजुर्ग-दादरी सेक्शन को जोड़ने वाली चौथी लाइन, अलीगढ़ से भदवास चार लेन वाला वर्क पैकेज-1 (एनएच-34 के अलीगढ-कानपुर खंड का हिस्सा), एनएच-709ए की चौड़ाई बढ़ाने, एनएच-709एडी पैकेज-II के शामली-मुजफ्फरनगर सेक्शन को चार लेन करने व अन्य रोड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़