इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर, देवरिया। तहसील प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में तहसील लेवल पर रैनाथ पी जी कॉलेज को प्रथम तो जी एम एकेडमी को द्वितीय स्थान का पुरस्कार सलेमपुर के एसडीएम श्याम मणि, तहसीलदार अलका सिंह, नायब तहसीलदार डॉ. भागीरथी सिंह आदि के द्वारा दिया गया। कॉलेज लेवल तक को समाहित कर लेने पर रैनाथ पी जी कॉलेज को प्रथम और जी एम एकेडमी को द्वितीय पुरस्कार का शील्ड मिला।
इसी क्रम में सलेमपुर तथा अगल बगल के विभिन्न विद्यालयों तथा कॉलेजों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमे सर्वाधिक प्रसंशा जी एम एकेडमी के बारहवीं के छात्र आशुतोष पांडेय की हुई। इनके भजन पर 501 रुपए का पुरस्कार भी तहसील प्रशासन द्वारा दिया गया।
अंकिता यादव, नैंसी तिवारी, ईशा यादव, प्रीति यादव द्वारा मतदाता जागरूकता पर प्रस्तुत गीत एवं भक्ति गीत राम आयेंगे की भी खूब सराहना हुई।
वॉल पेंटिंग वाले छात्रों में राहुल कुमार, आयुष कुशवाहा, शुभम तिवारी, सामर्थ्य यादव, महिमा कुमारी, काव्या, संजना, दृष्टि, सृष्टि उपाध्याय, सृष्टि यादव, श्रद्धा, नाजिया ने खूब वाहवाही लूटी, जिस पर कॉलेज लेवल पर रैनाथ को प्रथम तथा जी एम एकेडमी को द्वितीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का शील्ड दिया गया।
इस ट्रॉफी को पाकर बच्चों के चेहरे खुश नजर आए। जी एम एकेडमी के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी बच्चों को बधाइयां देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
इस कार्यक्रम में दिलीप सिंह, श्वेता राज, पुरंजय कुशवाहा, आलोक तिवारी, करन मिश्र, सरिता तिवारी, अनिता गुप्ता, अमृता भारद्वाज, प्रमोद कुमार, सरस्वती पांडेय, विभूषिका द्विवेदी, दीपक मिश्रा, डी मिश्र, आशुतोष तिवारी, पी एच मिश्र, सुधीर पांडेय आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."