Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 5:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

शुभ घड़ी आई… अवध में रघुराई, पांच सदियों का इंतजार होगा खत्म, कुछ घंटों तक पीएम मोदी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

29 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

करोड़ों रामभक्तों का पांच सदियों का इंतजार सोमवार को समाप्त होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर में शंख ध्वनि के बीच रामलला की श्यामल किशोरावस्था प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 

इसके साथ ही अस्थायी मंदिर में वर्षों तक विराजमान रहे राम, लक्ष्मण और मां जानकी की मूर्तियों के दर्शन नए भवन में सुलभ हो सकेंगे। 

श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के अनुसार श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर साढ़े 12 बजे अभिजीत मुहुर्त में संपन्न होगी। पंचांग के अनुसार 22 जनवरी को पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी। इस दिन अभिजीत मुहूर्त के अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग जैसे कई शुभ योग बन रहे हैं। 

भगवान राम का जन्म त्रेता युग में अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था। इस मुहूर्त को बहुत शुभ माना गया है। यही कारण है कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा इसी मुहूर्त में की जा रही है। 

इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री सुबह 10 बज कर 55 मिनट पर रामजन्मभूमि स्थल पहुंचेंगे और 12 बज कर पांच मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री मर्यादा पुरुषोत्तम के आराध्य का दर्शन पूजन कूबर टीला शिव मंदिर में करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलिकाप्टर के जरिए मंदिर में पुष्प वर्षा की जाएगी, जबकि विभिन्न प्रांतों के संगीतवादक वाद्य यंत्रों से मंगल ध्वनि की छटा बिखरेंगे।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि अस्थायी मंदिर में विराजमान राम जानकी की प्रतिमाओं को रविवार शाम आठ बजे श्रीरामजन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में लाया गया है। 

भगवान की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही नए मंदिर में 1949 से पूजित प्रतिमाओं के दर्शन पूजन किए जा सकेंगे। 

दिव्य-भव्य मंदिर में सात दिनों तक चले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा होने के बाद सोमवार शाम को पूरी रामनगरी 10 लाख दीपों से जगमगाएगी। 

मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व पौराणिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ प्रज्जवलित की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 

सरयू नदी पर जल पुलिस पहरा देगी, वहीं आसमान से एआई तकनीक से लैस एक खास ड्रोन गरुड़ शरारती तत्वों पर निगाहबानी करेगा। सुरक्षा के मद्देनजर यूपी पुलिस डायल 112 का निगरानी केंद्र लता मंगेशकर चौक पर बनाया गया है।

पांच घंटे अयोध्या में रुकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को अयोध्या में पहुंचने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम नगरी में पांच घंटे तक रहेंगे और शुभ समारोहों व सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पहले से ही 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। इसमें बिस्तर छोडक़र फर्श पर सोना और नारियल पानी सेवन करने जैसे नियम शामिल हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़