इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन लोग अपने घरों पर ध्वज लगाये,भजन कीर्तन करें तथा दीप जलाये इस जागरूकता के लिये रामभक्तो द्वारा शोभा यात्रा सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में,जिला प्रभारी भाजपा संतराज यादव के नेतृत्व तथा सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी के संयोक्तव में रुद्रपुर मोड़ से रामजानकी मन्दिर तक पैदल निकाली गयी।
शोभा यात्रा का शुभारंभ सदर सांसद ने रुद्रपुर मोड़ से राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान का पूजन-आरती उतार कर किया।इस दौरान सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने धर्म और संसारिक नियम के विरुद्ध नहीं जाकर धर्म और नैतिकता का रास्ता चुना । अब इस खुशी के मौके पर हमें भी अपनी नैतिकता और श्री राम के दिखाये रास्तों पे ही चलना होगा और हर हालात में राम रहीम की पौराणिक व्यवस्था को बनाये रखना है।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का नाम यू ही नहीं विश्व विख्यात है,उनके भक्तों को भी उनकी ही तरह मर्यादा और सयंम कायम रखना है।
शोभा यात्रा के समापन को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण की प्रगति उन्हें रास नहीं आ रही जो सम्प्रदायिकता का चोला पहनें हैं, लेकिन हमें अपने श्री राम तरह मार्यादा में रहना होगा और इस अवसर पर अपने-अपने घर भजन-पूजन कर दीप जला प्रभु राम के विराजमान होने का उत्सव मनाना है।
जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत
रुद्रपुर मोड़ से शुरू हुयी शोभायात्रा जिसका भटवलिया चौराहा,हरे कृष्ण द्वार,बस स्टैंड,कचहरी चौराहे तथा जिलाधिकारी आवास पर भारी संख्या में लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान रहे आकर्षण
शोभायात्रा में राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान के रूप में रथ पर विराजमान होकर चल रहे बच्चे लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे।उनके पूजा करने और उनके साथ फोटो खिंचाने की लोगो मे होड़ लगी रही।
ये रहे शामिल शोभा यात्रा में
कृष्णनाथ राय,निशिरंजन तिवारी, डा.मधुसूदन मिश्रा, राजेश मिश्रा, रामदास मिश्रा, नवीन सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह आजाद, प्रदीप मद्धेशिया, प्रेम अग्रवाल, विनय जायसवाल, संजय पाण्डेय, आदित्य सिंह, बृजेश गुप्ता, अमित मिश्रा, जयप्रकाश शर्मा, मनमोहन मिश्रा, अविनाश लाला, रवि चतुर्वेदी, विवेक दूबे, अमित कुमार दूबे, अमित रजक, सुजीत सिंह, ऋषि कुमार रानू आदि रहे।