Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

मिसाइल की तरह एक एक कर फटते गैस सिलेंडर के खौफनाक धमाके से पूरा इलाका दहल उठा, धुएं से भर गया अगल बगल

46 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान और संजय कुमार की रिपोर्ट

गोंडा। लखनऊ से गैस सिलेंडर लेकर आ रहा ट्रक गोंडा- लखनऊ राजमार्ग जरवल भुलियापुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। आग लगने के बाद सिलेंडर विस्फोट से अफरा तफरी मच गई।एक-एक कर सिलेंडर दगने लगे। 

विस्फोट इतना तेज था, कि आसपास के इलाकों में धमाका की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े। सिलेंडर विस्फोट के बाद करीब 500 मीटर तक टुकड़े-टुकड़े होकर गिर रहे थे। जिससे कई घंटे तक गोंडा- लखनऊ राजमार्ग बाधित रहा। दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर जरवल भुलियापुर के पास शुक्रवार की सुबह लखनऊ से गैस सिलेंडर लेकर आ रहा ट्रक घना कोहरा के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही आग लग गई। 

सिलेंडर के भीषण धमाका से पूरे क्षेत्र में अपरा तफरी मच गई। आग की लपटे काफी ऊंचाई तक उठने लगी। सिलेंडर एक एक कर दगते रहे। लगभग आधा किलोमीटर तक गैस सिलेंडर उछलकर दूर गिरते रहे। जिससे लोगों में दहशत का माहौल देखा गया।

जलकर राख हो गए सिलेंडर और ट्रक 

ट्रक और सभी गैस सिलेंडर पूरी तरह कबाड़ और राख में तब्दील हो गए। सूचना पाकर जरवल रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव पुलिस बल के साथ पहुंचे। जबकि उधर से करनैलगंज कोतवाली की पुलिस पहुंची। दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चालक मौके से शायद फरार हो गया है। गैस सिलेंडर लदे ट्रक में आग लगने से गोंडा लखनऊ मार्ग पर जाम लग गया है। वाहनों की कतार लगने से पूरी तरह आवागमन बंद हो गया है।

ढाई किलोमीटर पहले रोके गए लोग

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि घटना स्थल से एक किलोमीटर पहले ही लोग रुके हैं। लेकिन वाहनों को ढाई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। लेकिन नजदीक कोई नहीं जा पा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़