Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विदेश ले जाने की फिराक में था प्रेमिका को लेकिन आधी रात में जो हुआ उसकी कोई कल्पना भी नहीं की थी

63 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया । एक प्रेमी युगल का प्यार कुछ इस कदर सिर चढ़ा कि वह घर से फरार होने के फिराक में में जुट गए लेकिन ऐन मौके पर सुरौली पुलिस ने गस्त के दौरान उन्हों पकड़ लिया। दोनों एक दूसरे शादी के जिद पर अड़े थे।

प्रेमी विदेश रहता था और विदेश से सीधे युवती के घर पंहुच उसे लेकर फरार होने के फिराक में था। हालांकि दोनों की खुशकिस्मती यह रही कि पुलिस ने उनक परिजनों को बुलाकर शादी मंदिर में कराई और थाने से ही दोनों की विदाई कर दी।

ये मामला सुरौली थाना क्षेत्र का है। जहां मुकुंदपुर के रहने वाले दिनेश कुशवाहा की बेटी रजनी की शादी दो साल पहले बघौचघाट थाना क्षेत्र रविंद्र कुशवाहा के बेटे अमित के साथ तय हुई थी। परिजनों में आपसी मनमुटाव के चलते शादी टूट गई। अमित रोजी रोटी के लिए विदेश में रहता था। लेकिन दोनों की आपस में बातचीत होती रही। इस दौरान दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली।

दोनों ने फैसला किया कि वह घर से भाग कर शादी करेंगे। इसके बाद वह फरार हो गए। सोमवार की रात को थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उसरा चौकी इंचार्ज राधेश्याम चौधरी समेत मय फोर्स गस्त पर थे। कतरारी चौराहे पर मंगलवर की भोर में 3 बजे के लगभग प्रेमी जोड़े पैदल जाते हुए दिखे। उनसे पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह विदेश से सीधे युवती के घर पंहुचा है और परिजनों को बिना बताए दोनों घर से भाग रहे हैं। वे भाग कर शादी करेगें। थानाध्यक्ष युवती के परिजन को फोन किए तो परिजन परेशान हो उठे।

दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाया गया। बालिग होने का हवाला देकर परिजनों को समझा-बुझाकर कर मंगलवार को पैकौली कुटी झारखंडी महादेव के मंदिर में शादी करवाई गई। दोनों प्रेमी जोड़ों को पुलिसकर्मियों नें शुभकामनाएं देते हुए विदा किया तो उनकी आंखे भर आई।

इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के साथ एसआई राधेश्याम चौधरी, रंजय कुमार, रंजीत कुमार, कास्टेबल दीपक मौर्या समेत पूरा थाना स्टाफ मौजूद रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़