सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी दलों के न जाने पर भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा- ‘विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि भारतीय होने के नाते हमें तो इस पर गर्व होना चाहिए विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है इससे उनका ही नुकसान है।
बीजेपी सांसद हेमामालिनी ने कहा, विपक्षी दलों को ये भी नहीं मालूम नहीं कि भगवान राम को जो मंदिर बन रहा है ये लोग उसके खिलाफ भी बोलने को तैयार हो गए हैं। ये गलत है… भारतीय होने के नाते हमें गर्व होना चाहिए कि ऐसा काम किया गया है वो भले विपक्ष के हो या किसी ने भी किया हो, इसमें जुड़ना ज़रूरी है। विपक्ष इस पर राजनीति न करें। सबको आकर दर्शन करने चाहिए अब नहीं आ रहे हैं तो ये उनका नुक़सान है।
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं, भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व होना चाहिए, इस पर राजनीति ना करें। अगर वे नहीं आ रहे हैं ते ये उनका नुकसान… https://t.co/sGxxWYJu9C pic.twitter.com/CEBJhnRrnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
हेमामालिनी ने कहा, ये एक ऐसा मौक़ा है जब हिन्दुस्तान में राम मंदिर बन रहा है इसका साक्षी नहीं बनने से उनका नुकसान है हमारा नहीं। नही आए तो नहीं आए, हम उनका कुछ नहीं कर सकते हैं।
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
दरअसल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था, ’22 जनवरी का जो कार्यक्रम है वो राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है। BJP और RSS ने 22 तारीख को एक चुनावी फ्लेवर दे दिया है और इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां जाने से इंकार कर दिया। कांग्रेस ही नहीं सीपीएम, टीएमसी ने भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाने का फैसला लिया है। जिसके बाद इस मामले को लेकर सियासत भी हो रही है।
अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं। आज दूसरे दिन भगवान रामलला की प्रतिमा पहली बार राम मंदिर में प्रवेश करेगी, जिसके बाद श्रीरामलला पूरे राम मंदिर परिसर में भ्रमण करेंगे। इसके बाद भी 22 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा के विभिन्न अनुष्ठान चलते रहेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."