Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 8:24 am

चाचा ने भतीजे को पिलाई शराब, मां ने जताया एतराज तो दिवार से भीड़ा दिया भाभी का सर

74 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

चूरू शहर के वार्ड 49 में सात वर्षीय बच्चे को शराब पिलाने के आरोप का मामला सामने आया है। बच्चे को शराब पिलाने का उलाहना देने गयी 30 वर्षीय विवाहिता व उसके बेटे से मारपीट की गयी। 

परिवार के लोगों ने घायल मां व बेटे को राजकीय डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी व कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस ने विवाहिता से घटना की जानकारी ली। 

अस्पताल में वार्ड 49 निवासी 30 वर्षीय सुभिता ने बताया कि, परिवार में उसके एक देवर ने मेरे सात वर्षीय बेटे पंकज को बुधवार शाम शराब पिला दी।

पंकज जब घर आया तो बड़े बेटे ने मुझे उसका मुंह सूंघने के लिए कहा। तब मुंह सूंघने पर शराब की बदबू आ रही थी। जिस पर पंकज ने बताया कि परिवार में चाचा ने उसको को बहला फुसलाकर शराब पिला दी थी। उसको दस रूपए और चाॅकलेट दिलायी और कहा कि घर पर किसी को मत बताना। जब इस बात का उलाहना देने सुभिता गयी तो, युवक ने उसके साथ मारपीट कर उसका सिर दिवार से भीड़ा दिया। 

घायल मां व बेटे का अस्पताल में मौजूद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने ईलाज शुरू किया।

सूचना पर पहुंचे एसआई सत्यनारायण ने विवाहिता की रिपोर्ट पर वार्ड 49 के ही नरेन्द्र, हरेष व महेष के खिलाफ बच्चे को शराब पिलाने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."