Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा ” पत्रकार सम्मान समारोह ” का आयोजन

36 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। अपूर्व समाज सेवा के लिए सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को मिला सम्मान उन्नाव। सैय्यद इकरामुल हक़ शाह उर्फ़ गुदड़ी शाह हक बाबा की दरगाह पर ग्राम आसीवन में आयोजित मेले में हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा ” पत्रकार सम्मान समारोह ” का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में शामिल अतिथियों और सभी पत्रकार साथियों द्वारा सैय्यद इकरामुल हक़ शाह बाबा की मज़ार पे चादर पोशी कर मुल्क के लिए अमन ओ चैन की दुआ की गयी।

ब्लाक मियागंज क्षेत्र के अंतर्गत आसीवान में हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा आयोजित ” पत्रकार सम्मान समारोह ” में दूर दूर से आए हुए पत्रकारों , समाज सेवकों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को हक्कानिया कमेटी के सदर अनवर रहमान सफ़वी जिलानी, फैसल रहमान सफ़वी व राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के फाउंडर अध्यक्ष श्रवण कुमार पांडे द्वारा सम्मान पत्र प्रदान करके एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में पुलिस की ड्यूटी के कर्तव्यों को बाखूबी निभाने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले और वर्तमान में उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को सम्मानित किया गया और उनके सामाजिक कार्यों की अत्यन्त सराहना की गई।

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कहा कि मानवता जैसे भाव रखने वाले लोग इस समाज को एक दूसरे को संग जोड़कर रखते हैं। साथ ही ये समाज को प्रेम, सेवा और इंसानियत की राह पर चलकर भाईचारे का पाठ पढ़ाते हैं। इसी दिशा में हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के सदस्य चल रहे हैं। इन लोगों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम होगी ।

अनूप मिश्रा ने स्वच्छ भारत – सुंदर भारत अभियान के तहत शुरू की मुहिम ” क्लीन उन्नाव ग्रीन उन्नाव ” के विषय में लोगों को जानकारी देते हुए जनपद को सुंदर, साफ सुथरा और हरा भरा बनाने की अपील की।

वक्ता गण सतीश बाजपेई, श्रवण कुमार पांडे, मोहम्मद जमाल, नासिर अहमद खान, अपर्णा राय, फैसल रहमान सफ़वी, रवि शंकर हवेलकर, , शिबू अहमद, महेश चंद गुप्ता, एवं मंच का संचालन कर रहे फजलुर रहमान ने पत्रकारों के हित की बात करते हुए कहा कि हम एक साथ रहकर ही सभी समस्याओं का सामना कर सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम अकेले अपनी लड़ाई लड़ेंगे तो जीत हासिल करना बहुत मुश्किल है और अगर हम संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे तो हमारी जीत पक्की है संगठन के साथ हम सबको एक मजबूती मिलती है उसी के जरिए हम दुनिया की कोई भी लड़ाई लड़ सकते हैं और अगर संगठन से या अपने साथियों से हटकर कोई भी कार्य करेंगे तो कामयाबी मिलना मुश्किल है। इसलिए साथियों आप सभी लोग एक रहे जिससे कि हम किसी भी पत्रकार भाई , समाज सेवक , गरीब , असहाय और पीड़ित की लड़ाई आसानी से लड़ सके और लोगों की मदद कर सके पत्रकार व समाज सेवक दोनों ही लोग समाज की मदद करते हैं । समाज की सेवा करते हैं इसलिए हम सबको साथ रहना है अराजकता और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नी है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हक्कानिया कमेटी के सदर अनवर रहमान सफ़वी जिलानी, श्रवण कुमार पांडे फाउंडर अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार महासभा, नासिर अहमद खान, सतीश बाजपेई, एडवोकेट आशीष शुक्ला, एडवोकेट आरबी सिंह, न्यूज़ एंकर अपर्णा राय, रानी खान, मोहम्मद जमाल, सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व, महेश चंद गुप्ता, रवि शंकर हवेलकर, फैसल रहमान सफ़वी, शुजाउर रहमान सफ़वी, शीबू अहमद जावेद, अहमद, शिवम आजाद, प्रदीप वर्मा, महेंद्र शुक्ला, गायत्री शुक्ला, फजलुर रहमान, जब्बार अकरम, सैफ सिद्दीकी दिल नवाज खान, फरहान रहमान सफ़वी, आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़