Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

62 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम जन्मभूमि में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर आज देवी पाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने सीमा के आसपास होटल और ढाबों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गोंडा- अयोध्या बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया।

डीआईजी ने बॉर्डर पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में बॉर्डर पर पुलिस और पीएसी के जवान लगाए जाएं। इसके साथ ही प्रतिदिन ड्रोन कैमरे से बॉर्डर क्षेत्र की निगरानी की जाएजाए।

गोण्डा- अयोध्या बार्डर सीमा के आस- पास होटलों, ढाबों और दुकानों की सघन चेकिग करने के साथ-साथ नए कर्मचारियों को रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन कराया जाए। डीआईजी ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचार रूप से बनाए रखने के लिए अयोध्या से समन्वय स्थापित कर रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन किया जाए।

अयोध्या की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग की जाए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान लगाए जाएं। डीआईजी ने कहा कि दुकान, होटल ढाबा के मालिकों को अब नए कर्मचारी रखने से पहले उनका पुलिस सत्यापन करना आवश्यक होगा।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज राय, प्रभारी यातायात, पीआरओ डी0आई0जी0, पीआरओ चौकी प्रभारी सरयू घाट पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़