Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छात्रों ने सफलता का झंडा बुलंद कर किया महाविद्यालय का नाम रौशन

168 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी। बिहार राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा अयोजित प्रवक्ता, प्रशिक्षित स्नातक, एव माध्यमिक विद्यालय अध्यापक परीक्षा के दूसरे चरण में भी भाटपार रानी के मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने सफलता का झंडा बुलंद कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है | इस महाविद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों का चयन आयोग द्वारा द्वितीय चरण में घोषित परिणाम के अनुसार प्रवक्ता एवं प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड में हुआ है|

इस संबंध में जानकारी देते हुये विद्यार्थियों में खासे लोकप्रिय व प्रति बद्ध प्राध्यापक डॉ पवन कुमार राय ने बताया है कि महाविद्यालय से तमाम विद्यार्थियों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में सम्पन्न परीक्षा के घोषित परिणाम में विभिन्न पथों के लिए हुआ है |

डॉ राय ने बताया कि मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी एवम बीएड की छात्र रही वर्षा मिश्रा का चयन प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान पद हेतु तो शस्या सिंह का चयन प्रवक्ता वनस्पति व विज्ञान एवम प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड के पद पर हुआ है।

विज्ञान संकाय के ही पूर्व छात्र राजू कुमार शाह का चयन भी वनस्पति विज्ञान मे प्रवक्ता और प्रशिक्षित स्नातक दोनों ग्रेड में हुआ है |

इसी तरह इस महाविद्यालय के कला संकाय के पूर्व छात्र सोनू गुप्ता व अमरेश कुमार गुप्ता का चयन प्रवक्ता राजनीति विज्ञान के पद पर तो वेद प्रकाश पाठक का चयन प्रवक्ता संस्कृत के पद पर हुआ है |

भगवा स्टोल पहनकर योगी जी से मिली तो मुस्लिम महिला को हिंदू कहकर घर से निकाल दिया भाईयों ने

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के हिंदी विभाग से तीन पूर्व छात्रों दुर्गेश कुमार मिश्रा ,सत्येन्द्र कुमार भारती ,तथा वृजेश कुमर गुप्ता जिनका चयन प्रथम चरण की भर्ती में प्रतिक्षित स्नातक ग्रेड में हुआ था दूसरे चरण में प्रवक्ता ग्रेड में चयनित हुये हैं|

उन्होंने बताया कि यहां की पूर्व छात्रा सुषमा सिंह, पूर्व छात्र शुभम मिश्रा,आशुतोष कुमार तथा सुनील कुमार गुप्ता का चयन माध्यमिक शिक्षक के रुप में हुआ है | उन्होने बताया कि इस महाविद्यालय के बीएड विभाग से भी धनंजय कुमार, अब्बास अंसारी तथा अजय कुमार प्रवक्ता पद हेतु तथा अंजनी कुमार यादव, सुगंधा यादव, और सचिंन श्रीवास्तव के अलावा ,और भी अन्य पूर्व छात्र \छात्राओं काम भी चयन बिहार लोक सेवा आयोग से विभिन्न पदों के लिए हुआ है |टीजीटी हिन्दी में दिव्या गुप्ता का भी चयन किया गया है।

महाविद्यालय से एक साथ दर्जनों विद्यार्थियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये डॉ पवन कुमार राय ,महाविद्यालय के प्रबंधक एवम भाजपा नेता राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सतीश चंद्र गौड़, प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र, प्रोफेसर रामवतार वर्मा, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल, डॉ रणजीत सिंह डॉ सुशील कुमार पांडेय,डॉ अवनीत कुमार सिंह, डॉ श्रीनिवास मिश्र ,शिव प्रसाद ,प्रवीण शाही राजेश धर द्विवेदी के अलावा क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने भी सभी नवचयनित प्रवक्ताओं व अध्यापकों को बधाई दी है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़