47 पाठकों ने अब तक पढा
सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के विकास क्षेत्र चरगावां के अजायब टोला और जंगल औराही मे मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन का बहुत ही सुंदर प्रशिक्षण उपस्थित सभी बच्चों को दिया गया।
विकास खण्ड चरगावा के प्राथमिक स्कूल अजायब टोला और प्राथमिक स्कूल जंगल औरही मास्टर ट्रेनर श्रीमती कामिनी ने बच्चों को आपदा से बचाव, और ऐसी परिस्थिति में आवश्यक सभी कार्यवाही आदि से सबंधित जानकारी दिया।
इस क्रम में लू, बाढ़ भूकंप, सर्पदंश, भारी बर्षा, शीतलहर आदि बिंदुओं पर बच्चों को समझाया गया। अग्निशमन डिपार्टमेंट से तनवीर अहमद और प्रदीप गौड़ ने आग जला कर कण्ट्रोल करने का तरीका बताए।
प्रधानाचार्य श्रीराम पाण्डेय की उपस्थिति मे कार्यक्रम को संपन्न किया गया। यह जानकारी जिला समन्वयक अविनाश कुमार द्विवेदी ने दिया।
Post Views: 47