Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

सात घरों में चोरों ने किया हाथ साफ ; बढ़ रही है ऐसी वारदातें

47 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया। लार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते सोमवार की रात कोहरा गांव व बभनौली पांडेय में कुल सात घरों में चोरो ने हाथ साफ कर दिया। लार क्षेत्र में आये दिन बाइक चोरी की घटनाएं घटती रहती हैं।

चोरों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब लोगों के घरों को खंगालना चालू कर दिया है। इस समय लगन का समय होने के वजह से तमाम घरों में शादी की तैयारियां चल रही है। चोर ऐसे घरों को अपना निशाना रहे हैं। कोहरा गांव में क्रमशः राजकुमार गोड़ पुत्र स्व रामप्रीत गोड़ के घर से 45000 रुपए नगद व कपड़ा आदि चोरी हुआ है।वही सुबास तिवारी पुत्र स्व हरिवंश तिवारी के घर से गहना की चोरी हुई है तथा नर्वदेश्वर तिवारी पुत्र स्व माधो तिवारी के घर भी चोरो ने हाथ साफ किया है व गुंजन तिवारी पुत्र सत्येंद्र तिवारी कोहरा के घर से तीस हजार रुपए नगद व गहना की चोरी हुई है साथ ही बभनौली पांडेय सहित कुल सात घरों को चोरो ने अपना हाथ साफ किया।

सुबह होते ही लोगों ने जब घरों में सामान बिखरा पड़ा देखा तो सबके होश उड़ गए। थाना प्रभारी लार कपिलदेव चौधरी ने गांव में जाकर मौके का निरीक्षण किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़