Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या नगरी में, ठुमक चलत रामचंद्र… के एहसास से लेकर जीवंत होगी रामायण, वीडियो जरूर देखें, आनंद आ जाएगा

42 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की अयोध्या में राम मंदिर लगभग बनकर तैयार है। 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। सप्ताहभर चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अयोध्या में अगले वर्ष 17 जनवरी को भगवान राम की एक झांकी निकाली जाएगी।

इस झांकी में भगवान राम के जन्म से लेकर वनवास तक की तस्वीरें होंगी। लंका पर विजय और अयोध्या वापसी की झलक देखने को मिलेगी। यह शोभा यात्रा सप्ताहभर चलने वाले समारोह की औपचारिक शुरुआत है।

इस झांकी को तैयार करने में जुटे मुख्य शिल्पकार रंजीत मंडल ने कहा कि इन प्रतिमाओं को तैयार करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। विभिन्न चरणों में राम की कुल 100 प्रतिमाएं प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें से 60 प्रतिमाएं अभी तक तैयार की जा चुकी हैं। इस शोभा यात्रा के बाद राम लला की नई प्रतिमा नवनिर्मित राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह में रखी जाएगी।

इस मंदिर न्यास के न्यासी अनिल मिश्रा ने कहा कि राम लला का सिंहासन, संगमरमर के बने एक कमल पुष्प आसन पर स्थापित किया जाएगा, जिसे गर्भगृह में स्थापित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस सिंहासन की ऊंचाई पर निर्णय इस प्रकार से किया जाएगा, ताकि रामनवमी पर दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें सीधे भगवान के माथे पर पड़े और गर्भगृह प्रकाशमान हो।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iLGmB2tl3NQ[/embedyt]

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हजारों प्रतिनिधियों के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़