Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 9:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खौफ के 418 घंटे और 17 दिन के डरावनी अंधेरे से बाहर आए 41 बेबस मजदूर ; हर एक पल की खबर

34 पाठकों ने अब तक पढा

हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक-एक कर मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा टनल पहुंचने वाले हैं। रैट माइनिंग टीम ने इससे पहले खुदाई का काम पूरा किया। इसके बाद टीम मजदूरों से रू-ब-रू हुई। स्केप टनल में आखिरी पाइप लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। मजदूर तक पहुंची रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने सभी मजदूरों को काले चश्मे दिए गए। अंधेरे में रहने के कारण मजदूरों के बाहर निकलने पर आंखों पर कोई इफेक्ट न हो, इसके लिए उन्हें बचाव दल ने यह चश्मे दिए हैं। उत्तरकाशी टनल से 17 दिन बाद फंसे 41 मजदूर अब बाहर की दुनिया में दाखिल होने वाले हैं। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन की पल- पल की अपडेट पीएम नरेंद्र मोदी लेते रहे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ उनका संपर्क बना रहा।

टनल से बाहर निकाले जा रहे मजदूरों के लिए बाहरी भाग में गद्दे लगाए गए। उन पर बाहर निकालने के बाद उन गद्दों पर रखा गया। वातावरण के अनुकूल मजदूरों की बॉडी को तैयार करने के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मजदूरों के बॉडी टेंपरेचर और स्वास्थ्य की स्थिति की जांच के लिए मेडिकल टीम भी सुरंग के अंदर मौजूद है। वहीं, खुदाई का काम पूरा होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी टनल में पहुंच गए हैं। टनल के भीतर से से ही सीएम धामी पीएम मोदी से संपर्क साधे हुए हैं। 12 नवंबर को सुबह 4 बजे हादसे के बाद 41 मजदूर टनल में फंस गए थे। इस घटना के करीब 418 घंटे के बाद दोपहर करीब 2 बजे स्केप टनल के निर्माण का कार्य पूरा होने और मजदूरों तक रेस्क्यू टीम के पहुंचने की खबर ने सभी को राहत दी। आखिरकार मजदूरों की जान को बचाने में सफलता मिल गई।

टनल के पास तैनात किए गए एंबुलेंस

टनल के पास 41 मजदूरों को बाहर निकालने के बाद पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एंबुलेंस की तैनाती की गई है। इसके अलावा एयर एंबुलेंस भी वहां तैनात किया गया है। स्केप टनल से बाहर निकाले गए मजदूरों को जल्द से जल्द अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। स्केप टनल से मजदूरों के पास एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के सदस्य गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मजदूरों को स्ट्रेचर पर लिटाकर स्केप टनल के जरिए बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। बाहर निकाले गए मजदूरों को एंबुलेंस से सीधे अस्पताल भेजा जाएगा।

सीएम धामी के चेहरे पर दिखा उत्साह

टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर उत्साह दिखा। संतोष का भाव और राहत की सांस उन्होंने ली। पिछले 17 दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच सीएम धामी भी पिछले दिनों से लगातार उत्तरकाशी में डटे थे। वहीं, स्केप टनल निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद टीम के सदस्यों ने खुशी जाहिर की। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि मजदूरों को जल्द निकाला जाएगा। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम अपना ऑपरेशन पूरा करने के लिए गई है। वहीं, सुरंग में दो एंबुलेंस भी गई हैं। सुरंग के भीतर कामयाबी का जश्न मनाया जाना शुरू कर दिया गया है।

टनल से बाहर निकले जनरल वीके सिंह

टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सुरंग से बाहर निकले। उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ दिखाई दी। वे अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा करते दिखाई दिए। पिछले दिनों में चेहरे पर दिखने वाला तनाव गायब था। वहीं, उनके साथ चल रहे अधिकारी भी काफी खुश दिखाई दिए। ड्रिलिंग का काम पूरा होने के बाद सिल्क्यारा टनल पर हलचल काफी तेज हो गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वॉर रूम में अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन पर चर्चा की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़