Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 11:12 am

विगत 3 माह पूर्व गुम हुये नवयुवक की पेड़ पर लटकती मिली लाश

74 पाठकों ने अब तक पढा

सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

करतल। मामला बांदा जनपद के ब्लाक नरैनी की ग्राम पंचायत करतल का है जहाँ पर विगत 3 माह पूर्व सोनू यादव पुत्र सुदर्शन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम करतल अपने घर से अचानक गायब हो गया था। इसकी पहले तो परिजनों ने बहुत तलाश की किन्तु कहीं भी सुराग नहीं मिलने पर उसकी गुमशुदा में सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी।

गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका। विगत दिनाँक 22.11.2023 को बकरी चराने गये चरवाहों ने उसे कस्बा करतल स्थित सिद्धा बाबा की पहाड़ी के घनघोर जंगल के बीच झाड़ियों में पेड़ पर रस्सी के सहारे लाश लटकती दिखाई दी जिसकी सूचना शाम को स्थानीय पुलिस चौकी करतल को दी।

सूचना पर तत्काल स्थानीय चौकी प्रभारी शिवबीर सिंह ने कोतवाली नरैनी को अवगत कराने के बाद हमराहियों सहित घटनास्थल पर पहुँच कर देखा कि लाश क्षत विक्षत अवस्था में गलकर नीचे गिर गयी है जिसकी पहचान कर पाना भी शायद मुश्किल था, किन्तु पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से शिनाख्त कराने पर मृतक के भाई संजय यादव ने उसकी जेब से मिले मोबाइल फोन और कपड़ो को देखकर अपने छोटे भाई सोनू की ही लाश बताया जिसके संम्बंध में स्थानीय चौकी प्रभारी शिवबीर सिंह ने आवश्यक कार्यवाही करते हुये आज दि०23.11.2023 को शव विच्छेदन हेतु राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा।

अपने अविवाहित पुत्र की मौत की खबर सुनते ही माता पिता के साथ साथ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है! !

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."