Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रात के 10 बजे, 10 मिनट में 20 करोड़ की चोरी.. पुलिस भी हिल गई, पढिए पूरी खबर

14 पाठकों ने अब तक पढा

हिमांशु नौरियाल के साथ प्रेम नाथ पेटवाल की रिपोर्ट

देहरादून: देहरादून शहर में स्थित रिलायंस के ज्‍वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे अब तक पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने कुख्यात सुबोध गिरोह से जुड़े दो मुख्य आरोपियों की पहचान करके दोनों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस तत्परता से लूट कांड की जांच कर रही है। शहर की व्यस्ततम राजपुर रोड पर सेंट जोसेफ स्कूल के सामने स्थित शोरूम में नौ नवंबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे बदमाश बंदूक की नोक पर कई करोड़ रुपये के हीरे और सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।

इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। जिस समय लूट हुई, उस समय प्रदेश की राजधानी देहरादून में राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा था और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उसमें शामिल थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बिहार के वैशाली जिले के दिलावरपुर गांव के रहने वाले प्रिंस कुमार और विक्रम कुशवाहा पर पुलिस ने दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एक ही गांव के रहने वाले दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में हत्या,डकैती, अपहरण तथा अन्य सगींन अपराधों के मामले दर्ज हैं। इस साल 14 जून को महाराष्ट्र के सांगली में रिलायंस के ज्‍वेलरी शोरूम में हुई 14 करोड़ रुपये की लूट में भी दोनों आरोपी वांछित हैं।

गांव मुखिया के पति की हत्‍या करने का है आरोप

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रिंस कुमार पर जून 2020 में साथियों के साथ मिलकर अपने गांव दिलावरपुर की मुखिया पूनम देवी के पति लव कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या करने का भी मामला दर्ज है। विक्रम कुशवाहा पर वैशाली जिले में सदर हाजीपुर क्षेत्र में हथियारों के दम पर सुबोध पासवान नाम के व्यक्ति का अपरहण और उसे बचाने आए ग्रामीणों पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के संबंध में मामला दर्ज है। लूट की घटना में मदद करने वाले दो सह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपियों को पैसे मुहैया कराने के आरोपी रोहित को अंबाला से गिरफ्तार किया गया जबकि विशाल कुमार को वाहन मुहैया कराने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के लातूर पुलिस द्वारा गिरोह के सरगना सुबोध कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया था और इसी दौरान उससे पूछताछ करने के लिए भेजी गयी देहरादून पुलिस की टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। सुबोध जेल के अंदर से ही घटना के दौरान आरोपियों को पैसे उपलब्ध करवाता था। देहरादून की घटना में शामिल आरोपियों के खातों में पहले भी पैसों का लेन-देन हुआ है।

लूटे गए गहने नेपाल में 70 फीसद कीमत पर बेच देते हैं

सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि किसी घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों द्वारा 40-50 किमी की दूरी पर अलग-अलग वाहनों को खड़ा किया जाता था और वाहन चालकों को केवल जरूरी जानकारी दी जाती थी। घटना में शामिल आरोपियों को भी एक-दूसरे के नाम व घटना में उनकी भूमिका के अलावा और कुछ नहीं बताया जाता था ताकि पकड़े जाने पर वह अन्य लोगों के संबंध में और कोई जानकारी न दे पाएं। गिरोह द्वारा लूटे गए आभूषणों को नेपाल में 70 फीसदी कीमत में बेचकर नकद धन प्राप्त किया जाता था। मामले के थोड़ा ठंडा पड़ने पर उसे आपस मे बांट लिया जाता था। 

सुबोध गिरोह ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में रिलायंस के शो रूम से करोड़ों रुपये के गहने और मन्नपुरम गोल्ड और मुथूट फाइनेंस से करोड़ो रुपये के सोने की लूट की है। इस गिरोह ने भिवाड़ी में एक्सिस बैंक की शाखा से 90 लाख रुपये नकद तथा 30 लाख रुपये का सोना लूटा था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़