ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना सुरीर इलाके में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। स्कूल जाते वक्त छात्रा को आरोपी अपने घर में जबरन खींच कर ले गया। घर में मौजूद चार लोगों ने छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के ख़िलाफ़ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
गुरुवार को थाना सुरीर क्षेत्र निवासी नाबालिग छात्रा उम्र करीब 17 वर्ष घर से स्कूल पढ़ने जा रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में नामजद युवक बेटी को जबरन खींच कर अपने घर में ले गया। वहां बेटी को मकान में बंधक बना नामजद ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पिता ने दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार सुबह करीब नौ बजे उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी पढ़ने स्कूल जा रही थी।
तभी रास्ते में नामजद युवक उसकी नाबालिग बेटी को जबरन खींच कर अपने मकान में ले गया। वहां उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ कमरे में तीन घंटे तक बंधक बनाकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी होने पर और आरोपी के घर पहुंच गये और उसके मकान का दरवाजा खटखटाया।
काफी देर में दरवाजा खोला गया, तो वहां नामजद आरोपी और उसकी बेटी मिली। इस दौरान 3 आरोपी भाग गए। प्रभारी निरीक्षक सुरीर ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया है। मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अपराध रोकने में नकाम साबित
जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं के ग्राफ में वृद्धि हो रही है। लूट, बलात्कार, हत्या, डकैती जैसी घटनाओं को आरोपी अंजाम देकर बेखौफ होकर निकल जाते हैं। पुलिस हाथ मलती रह जाती है। पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."