Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 6:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नवाचारी 63 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मिलेगा गिजुभाई बधेका शिक्षक सम्मान -2023

34 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

अतर्रा(बाँदा)। स्वप्रेरित रचनाधर्मी शिक्षकों के मैत्री समूह शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश के ध्येय ‘विद्यालय बनें आनंदघर’ अंतर्गत अपने विद्यालयों को बच्चों एवं समुदाय के साथ मिलकर आनन्दघर के रूप में बदलने की योजनाबद्ध पहल कर रहे उत्तर प्रदेश के 63 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैक्षिक संवाद मंच 24, 25 एवं 26 नवम्बर, 2023 को चित्रकूट में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में ‘गिजुभाई बधेका शिक्षक सम्मान – 2023’ भेंट कर सम्मानित करेगा।

उक्त जानकारी देते हुए शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि विद्यालयों को आनंदघर बनाने हेतु शैक्षिक संवाद मंच की स्थापना 18 नवम्बर, 2012 को की गई थी। इस दिशा में कार्य कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को मंच उनके प्रयासों के लिए प्रत्येक वर्ष सम्मानित करता है।

वर्ष 2023 के गिजुभाई बधेका सम्मान के लिए चयनित 63 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र, मोती की माला, शैक्षिक पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

संगोष्ठी में अतिथियों के रूप में श्री कामदगिरि पीठाधीश्वर महंत श्री मदन गोपाल दास जी महाराज, समाजसेवी गोपाल भाई, पद्मश्री उमाशंकर पांडेय, भाषाविद कमलेश कमल, संपादक दिनेश कर्नाटक, शिक्षाविद बाबूलाल दीक्षित, जलज वर्मा (एकलव्य, भोपाल), डॉ. मनोज वार्ष्णेय एवं अभिषेक ओझा (निदेशक, रुद्रादित्य प्रकाशन, प्रयागराज) का सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा। गिजुभाई बधेका शिक्षक सम्मान -2023 हेतु चयनित 63 शिक्षक-शिक्षिकाओं में दुर्गेश्वर राय एवं मिश्रा प्रिंस कुमार (गोरखपुर), कमलेश कुमार पांडेय, डॉ. अरविंद द्विवेदी, डॉ. श्रवण कुमार गुप्ता, डॉ. कुमुद सिंह, स्मृति दीक्षित, मधु सिंह, अनिल राजभर एवं सत्यप्रकाश पांडेय (वाराणसी), रिम्पू सिंह, समरेंद्र बहादुर एवं संतोष कुमार कुशवाहा (गाजीपुर) डॉ. रचना सिंह, प्रीति भारती, विनीता पांडेय (उन्नाव), विनीत कुमार मिश्रा (कानपुर देहात), सुनीता वर्मा, अमिता सचान एवं कनक (लखनऊ), आरती साहू (बाराबंकी), कुहू बैनर्जी, अवनीश कुमार यादव (खीरी), रश्मि मिश्रा, साधना मिश्रा, डॉ. वंदना मिश्रा, राहुल मौर्य, सुरेश अकेला (प्रतापगढ़), अनुराधा दोहरे, स्वीटी मथुरिया, जितेंद्र तिवारी, पूजा पुरवार, राम जी शर्मा (इटावा), फरहत माबूद (प्रयागराज), विवेक पाठक (गोंडा), माधुरी त्रिपाठी एवं श्रुति त्रिपाठी (बस्ती), प्रतिमा यादव, अभिषेक कुमार (सिद्धार्थनगर), सीमा मिश्रा (फतेहपुर), डॉ. प्रज्ञा त्रिवेदी, रश्मि तिवारी, मीरा रविकुल, रामकिशोर पांडेय, बलराम दत्त गुप्ता, चंद्रशेखर सेन, प्रदीप बाथम एवं इंसाफ अली (बांदा), आलोक श्रीवास्तव (चित्रकूट), कुसुम कौशिक, हरियाली श्रीवास्तवा (गौतमबुद्ध नगर), अपर्णा नायक (महोबा), पूरन लाल चौधरी, विशाल गांधी (बहराइच ), मंजू वर्मा (हरदोई), राजेन्द्र राव, आभा त्रिपाठी (मऊ), मीनू पंवार (अमरोहा), अजीत गुप्ता (बलिया), डॉ. अलका गुप्ता (कानपुर), अनुराधा गौतम एवं विनोद कुमार (शाहजहांपुर) शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त बाल विज्ञान खोजशाला केंद्र कौशाम्बी समन्वयक राजेंद्र कुमार, फुलवा केंद्र समन्वयक सुरेन्द्र कुमार तथा छत्तीसगढ़ से शिक्षक धर्मानंद गोजे का चयन किया गया है। शैक्षिक संवाद मंच सभी चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़