चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कपड़ा कारोबारी ने लेट दरवाजा खोलने पर पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि मामला जिले के महानगर के पेपर मिल कॉलोनी के अलाया अपार्टमेंट का है। जहां के निवासी कारोबारी आदित्य कपूर बीते शनिवार रात करीब 12.30 बजे अपने घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने के लिए घंटी बजाई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इससे आदित्य भड़क गए। वहीं, जब उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला तो उनका पत्नी से विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में दोनों के बीच तेज बहस होने लगी। इसी के चलते गुस्साए आदित्य ने किचन से चाकू लेकर बच्चों के सामने ही पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ पत्नी शिवानी डाइनिंग टेबल के पास पड़ी रही। खून ज्यादा बहने की वजह से पत्नी की मौत हो गई।
वहीं, जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी मौत की हो गई है तो वह पहली मंजिल से कूदकर भागा। इस दौरान आरोपी के सिर में चोट लग गई। उसे KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीते 6 महीने पहले ही आदित्य कपूर महानगर स्थित पेपर मिल कॉलोनी इलाके के अलाया अपार्टमेंट में रहने आए थे। आदित्य कपूर की उम्र 43 साल की बताई जा रही है। उनकी हजरतगंज क्षेत्र में कपड़ा की दुकान है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."