चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
लखनऊ: लखनऊ में रात करीब 11:35 पर भूकंप के तेज झटके लगे। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए। करीब 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। यह जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इसकी तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। फिलहाल यूपी में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर आ गए। जो लोग कार चला रहे थे वे भी कारों से निकल कर बाहर आ गए।
सीतापुर से हमारे सहयोगी तुषार की रिपोर्ट है कि 11ग्यारह बजकर 34 मिनट पर सीतापुर में आये भूकंप के झटके महसूस किए गए।
गोंडा उत्तर प्रदेश में 11.32 बजे भूकम्प के झटके महसूस किए गए ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."