चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा l जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में कोतवाली परिसर से सटे जमीन को लेकर दो पक्षों में रविवार की शाम खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले इस दौरान 6 महिलाओं सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका पुलिस की देखरेख में इलाज चल रहा है।
विवादित खेत में सब्जी की खेती के लिए एक पक्ष गुड़ाई कर रहा था। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। देखते ही देखते मामला गाली गलौज से ख़ूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
मारपीट में एक पक्ष से संतोष कुमार मौर्य पुत्र स्वर्गीय नंदकुमार, पुष्पा देवी, माधुरी मौर्या, भानमती निवासीगण सदर बाजार को गंभीर चोटें आईं हैं।
दूसरे पक्ष से रामकुमार पुत्र स्वर्गीय विजय पाल, सुधा, उर्मिला, ज्योति को गंभीर चोटें आईं है। जबकि जयमंगल को मामूली चोट लगी है। घटना की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी आशीष कुमार पुलिस टीम के साथ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां घायलों का ईलाज चल रहा है।
कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि घायलों के मेडिकल परीक्षण के उपरांत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."