चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। केंद्र व प्रदेश सरकार के आदेशानुसार और जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत घोघरा में ग्राम प्रधान राजकरण वर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (स्वच्छता सेवा) कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकालकर ग्राम सभा के आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, एवं पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर युवक मंगल दल अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, सफाई कर्मी श्री मेवा लाल वर्मा, गोमती प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार वर्मा, रामसनेही मौर्य, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सियाराम जी सहित अन्य लोग मौजूद थे
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."