Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

रोडवेज बस और ट्राली की जोरदार टक्कर में 2 मासूम सहित 3 की मौत 11 से अधिक के घायल होने की सूचना

23 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान और जयप्रकाश सिंह की रिपोर्ट 

गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर बहराइच जिले के खुटेहना के पास रोडवेज बस और ट्राली की जोरदार टक्कर में बस के जहां परखच्चे उड़ गए। वही इस हादसे में गोंडा और बहराइच के दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोडवेज बस गोंडा- बहराइच राजमार्ग पर बहराइच जिले के खुटेहना इंडेन गैस एजेंसी के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए घायलों की सहायता के लिए जुट गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से निकला गया। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर इलाज के दौरान गोंडा जनपद के पटेल नगर निवासी सना 2 वर्ष पुत्री जमाल और राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नगर डीहा गांव निवासी शिवम 8 वर्ष पुत्र खेलावन की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में मृतक सना की मां शबनम, राम खेलावन, लक्ष्मी पत्नी राम खेलावन, और बेटी नैना, बिहार के बेगुसराय निवासी सौरभ पुत्र नौथे, गोंडा निवासी मीना पत्नी लड्डन, अर्पित मौर्य पुत्र मनोज समेत 11 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष पयागपुर ने बताया कि दो की मौत अस्पताल मे इलाज शुरू होते ही हो गई थी। जबकि एक घायल ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बहराइच राष्ट्रीय राज्य मार्ग बहराइच-गोण्डा पर खुटेहना के निकट बस व ट्रैक्टर-ट्राली के बीच हुई भिड़ंत में जनपद बहराइच के ग्राम रामनगर डीहा थाना रामगांव के शिवम आयु 8 वर्ष, थाना हुजूरपुर के ग्राम बसन्तपुरवा निवासी हबीब खालिब आयु 65 वर्ष, कोतवाली देहात के ग्राम रंजीतपुर की सना आयु 01 वर्ष, थाना विशेश्वरगंज के ग्राम सरबदी निवासी अर्पित आयु 10 वर्ष व शिवराज आयु 35 वर्ष, जनपद गोण्डा के ग्राम नेवादा की मीना आयु 50 वर्ष व पटेल नगर की समा आयु 35 वर्ष तथा जनपद बेगूसराय के थाना शांहपुर के ग्राम टीहा निवासी गौरव आयु 16 घायल हुए थे जिसमें से शिवम, हबीब खालिब, सना व मीना की मृत्यु हो गयी। 

पूर्वान्ह में हुई सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर घायलों को महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। साथ ही प्राचार्य मेडिकल कालेज व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी घायलों के इलाज हेतु माकूल बन्दोबस्त किये जाय। 

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ स्वयं चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का कुशल क्षेम पूछा तथा मौके पर मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। डीएम ने मृतकों व घायलो के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। जबकि दुघर्टना में मृत्यु लोगों के वारिसान को शासन द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता भी नियमानुसार प्रदान की जायेगी। 

चिकित्सालय में मौजूद एआरएम बहराइच प्रेम कुमार ने डीएम व एसपी को बताया कि परिवहन विभाग द्वारा किसी सड़क दुुघर्टना में मरने वाले वयस्क व्यक्तियों के आश्रितों को रू0 7.50 लाख तथा अवयस्क मृतकों के आश्रितों को रू. 2.50 लाख तथा घायलों को उपचार हेतु रू. 05 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्राविधान है।

डीएम व एसपी ने एआरएम को निर्देश दिया कि सड़क दुघर्टना में मृत्यु हुए तथा घायल लोगों को प्राथमिकता के आधार पर विभाग द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता नियमानुसार उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़