Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 11:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

सात फेरों पर पड़ा प्यार भारी …पति ने पत्नी के साथ ऐसा किया सलूक कि लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं….

42 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिले में एक अनोखी घटना घटित हुई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी कराई और उसे विदा भी किया। यह मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पति के इस त्याग की क्षेत्र में जोर शोर से चर्चा है। बता दें की प्रेमी युवती के ससुराल में उससे मिलने आया था जहां ससुरालवालों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया था।

प्रेमी के बेरोजगार होने से नही हुई उसके साथ शादी

जानकारी के मुताबिक बिहार प्रांत के भोरे थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक-युवती के बीच आपस में प्रेम संबंध था, यह बात युवती के घर वालों को भी मालूम चल गई थी लेकिन युवक के कहीं काम न करने से युवती के घर वालों ने शादी करने से मना कर दिए।परिजनों ने युवती की शादी एक साल पूर्व बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कर दी। शादी के बाद भी युवती अपने प्रेमी के संपर्क में रह रही थी।

ससुराल में मिलने आया प्रेमी पकड़ा गया

जुलाई माह में युवती अपने मायके आई थी फिर वह ससुराल जाने से इंकार कर दी, युवती के इस रुख से दोनो पक्षों में काफी पंचायत भी हुई। अंत में मंगलवार को युवती ससुराल आई। दो दिन भी न हुए की शुक्रवार की रात प्रेमी उससे मिलने ससुराल आ गया। इस बात की जानकारी ससुराल वालों को हुई तो वे प्रेमी को पकड़ किए।

पत्नी के मिन्नतो के आगे बेबस हुआ पति

रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद जब तक ससुराल वाले प्रेमी की पिटाई करते उससे पहले ही युवती अपने पति के पैरों से लिपट गई और प्रेमी के साथ भेजने की मिन्नते करने लगीं। पत्नी के अपने प्रेमी के प्रति पागलपन को देख पति भी संन्न हो गया, अंत में उसने अपने घर वालों को पत्नी को प्रेमी के साथ भेजने के लिए राजी कर लिया।

मंदिर में शादी कर प्रेमी के संग गई युवती

परिजनों व ग्रामीणों के रजामंदी के बाद शनिवार को लोगों ने गांव स्थित एक मंदिर में दोनों की शादी करा दी। शादी के बाद पति और ससुराल के अन्य लोगों ने युवती की प्रेमी के साथ विदाई भी की। पति के त्याग से हुई यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़