संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। रामनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भभेट में विकास कार्यों के नाम पर ख़ूब धांधली देखने को मिल रही है जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया गया है वहीं सचिव अपने सगे रिश्तेदार की फर्म के नाम पर बिना कार्य कराए ही भुगतान कर दिया है l
ग्राम पंचायत भभेट में उमा देवी ग्राम प्रधान हैं वहीं मनीष पाण्डेय सचिव के पद पर तैनात हैं ग्राम पंचायत में सचिव मनीष पाण्डेय अपने सगे मामा हरी नारायण पाण्डेय के दामाद विपिन पाण्डेय की फर्म श्री बाला जी ट्रेडर्स के नाम पर मनमाने तरीके से भुगतान करते हुए नजर आते हैं जबकि शासनादेश के अनुसार किसी भी सगे संबंधियों की फर्मों के नाम पर भुगतान नहीं किए जा सकते हैं लेकिन सचिव मनीष पाण्डेय सरकारी निर्देशों को दर किनार करते हुए अपने सगे संबंधियों की फर्मों के नाम पर भुगतान कर रहे हैं l
ग्राम पंचायत भभेट में मनरेगा योजना से पुरानी गौशाला के निर्माण कार्य को अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य दिखाकर श्री बाला जी ट्रेडर्स के नाम पर लगभग ₹201383.81निकाला गया है जबकि मौके पर अंत्येष्टि स्थल ही नहीं है और न ही इस कार्य की कोई एम बी कराई गई है लेकिन भुगतान कर लिया गया है वहीं ग्राम पंचायत सचिवालय के निर्माण कार्य के नाम पर ₹94689.17 निकाला गया है जबकि इस सचिवालय का निर्माण कार्य तालाब के भीटे पर कराया जा रहा था और नीव भरी गई थी जिसपर रोक लग गई थी लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से बिना कार्य कराए व बिना एम बी के ही भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया गया है l
वहीं ग्राम पंचायत में कायाकल्प योजना के तहत कराए गए विद्यालयों के मरम्मती करण में खूब धांधली देखने को मिली है जिसमें मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है l
ग्राम पंचायत भभेट स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती में कायाकल्प योजना के तहत कराए गए मरम्मती करण आदि कार्यों में खूब धांधली की गई है वहीं विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों के निर्माण कार्य व विद्यालयों के बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया है l
ग्राम पंचायत में सोक पिट गड्ढा निर्माण कार्य में ख़ूब धांधली की गई है जिसमें पुराने सोकपिट गड्ढों को नया निर्माण कार्य दिखाकर मनमाने तरीके से भुगतान किए गए हैं बस कुछ ही नए सोकपिट गड्ढों का निर्माण कार्य कराया गया है l
वहीं ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में खूब धांधली की गई है जिसमें अपात्रों को पात्र दिखाकर मनमाने तरीके से आवास योजना का लाभ दिया गया है वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांगो को दिए गए आवासों में फर्जी तरीके से दिव्यांग दिखाकर आवास आवंटित किए गए हैं l मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया गया है जिनके पास कई बीघे जमीन है वपक्के घर बने हुए हैं व घर पर लाइसेंसी हथियार मौजूद हैं ऐसे लोगों को लाभार्थी दिखाकर आवास आवंटित किए गए हैं कुछ ऐसे लोगों को दिव्यांग दिखाकर आवास योजना का लाभ दिया गया है जो दिव्यांग ही नहीं हैं फिर भी दिव्यांग दिखाकर आवास आवंटित किए गए हैं l
ग्राम पंचायत भभेट में विकास कार्यों के नाम पर ग्राम प्रधान व सचिव शासन के निर्देशों की अनदेखी कर विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन को ठिकाने लगाने का काम कर रहे हैं व अपने सगे संबंधियों की फर्मों के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान करते हुए नजर आ रहे हैं l
ज़िला प्रशासन कब मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत भभेट में विकास कार्यों के नाम पर हुए सरकारी धन के गबन की जांच कराकर सरकारी धन का गबन करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."