WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow

सोने की लालच सुनार को ले डूबी…ठगी का ऐसा मामला सुन पुलिस भी चक्कर खा गई

81 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक स्वर्णकार को एक सोने के सिक्के की एवज में कुल 12 लाख रुपए चुकाने पड़े, व्यापारी सोना खरीदने और बेचने का काम करता है, ऐसे में ठगों द्वारा उसे चूना लगाते हुए असली सिक्के की जगह नकली सिक्के पकड़ा दिए और 12 लख रुपए लेकर चंपत हो गए। व्यापारी को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और ठगी की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्णकार संतोष कुमार वर्मा को एक सोने के सिक्के की कीमत 12 लाख रुपए चुकानी पड़ी है। यह मामला खजनी थाना क्षेत्र के उनवल का है जब 20 अगस्त को स्वर्णकार संतोष को कहीं से सूचना मिली कि खजनी थाना अंतर्गत उनवल के रहने वाले एक व्यक्ति के पास 109 सोने के सिक्के हैं, जिन्हें वह कम कीमत पर दे रहा है।

स्वर्णकार ने उन लोगों से संपर्क साधा और उनसे मिलने उनवल पहुंचा। जहां उसे उक्त व्यक्ति द्वारा सोने का एक सिक्का दिया गया और बताया कि सिक्के की जांच करा लीजिए, ऐसे हमारे पास अभी 108 सिक्के और हैं। जिनकी कीमत मार्केट में बहुत ज्यादा है। क्योंकि इनको मार्केट में बेचा नहीं जा सकता इसलिए हम इन्हें कम कीमत पर देने को तैयार हैं, इसके बदले में आपको सिर्फ 12 लाख रुपए देने होंगे।

पुलिस के अनुसार स्वर्णकार ने जब ठगों द्वारा दिए गए सिक्के की जांच कराई तो वह सिक्का पूरी तरह खरा निकला, ऐसे में व्यापारी को ठगों पर पूरी तरह विश्वास हो गया और 21 तारीख को 12 लाख रुपए लेकर उनके पास पहुंच गया और पैसे देकर ठगों से शेष 108 सिक्के प्राप्त कर लिए। सिक्कों को लेकर जब वह वापस आया और अपने एक परिचित दुकानदार के यहां जांच कराई तो उसके होश उड़ गए उसने खुद को ठगा हुआ पाया।

इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस द्वारा टीम गठित कर जांच शुरू की गई और सीसी फुटेज कैमरे और सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों को ठगी का एक और प्लान बनाते वक्त रंगे हाथ धर दबोचा। एसएसपी के अनुसार ठगों द्वारा नकली नोटों के बंडल के ऊपर और नीचे कुछ असली नोट लगाकर उन्हें भी कम कीमत में बेचकर शिकार को फंसाने की जुगत में थे।

एसएससी गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो की तलाश जारी है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों के पास से ठगी के नगद 10 लाख 85 हजार रुपए, सहित सोने के दो सिक्के भी बरामद किए गए हैं और उनके पास से नकली नोटों के दो बंडल भी बरामद हुए है। जिसे वह ठगी के लिए इस्तेमाल करने वाले थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top