आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन उनियारा सरदार सीनियर सेकंडरी स्कूल के स्टेडियम में विधायक हरिश्चंद्र मीना द्वारा किया गया.
ओलंपिक प्रभारी CBO राजेश फुलवरिया ने बताया कि ओलंपिक में 221 टीमों के 2528 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमे क्रमशः क्रिकेट में पुरुष वर्ग में शिवराजपुरा महिला वर्ग में रूपवास, कबड्डी में पुरुष वर्ग में शिवराज पुरा महिला वर्ग में मो.गढ़, फुटबाल के पुरुष और महिला दोनो वर्गो में रूपवास टीम ने विजय रहकर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा है.
इसी प्रकार खो खो में मंडावरा और रस्साकसी में खेलानिया ने जीत का परचम फहराया है.
विधायक के व्यस्त दौरे के कारण विजेताओं को शील्ड और मेडल का वितरण प्रधान फूलबाई मीना, सरदार सीनियर स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा मीना, सीबीओ राजेश फुलवरिया के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर खेलानिया प्रधानाचार्य रामप्रसाद मीना ,रूपवास प्रधानाचार्य नंदकिशोर मीना सहित ब्लॉक के कई शारीरिक शिक्षक और अध्यापकों आमजन और खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर विजेता टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."