नहाने गए मासूम भाई-बहन की डूबने से मौत, इलाके में मच गया कोहराम

68 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया: शहर के हनुमान मंदिर पोखरे में नहाते समय दो मासूम भाई बहन की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य बच्चे को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। इस घटना के बाद कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों का शव बाहर निकलवाया।

देवरिया खास मोहल्ला निवासी चंदन की बेटी काजल 12 और बेटा छोटू 10, बगल के करन 9 पुत्र नागा के साथ हनुमान मंदिर पोखरे पर गए थे। इसी दौरान तीनों बच्चे पोखरे में स्नान करने लगे। नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। वहां मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर अगल बगल मौजूद लोगों ने करन को बचा लिया। जबकि काजल और छोटू गहरे पानी में डूब गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पोखरे में डूब कर दो भाई बहनों की मौत हो गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top