इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जिलाप्रशासन व्यापारियों की सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद देवरिया के स्वकर निर्धारण से जुड़ा मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम ने उन्हें उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। मीट-मछली के खुले में विक्रय का प्रकरण भी उठा। व्यापारियों ने कहा कि कुछ मीट-मछली विक्रेता कहीं भी अपनी दुकान लगा लेते हैं, जिससे आसपास के लोगों को दिक्कत होती है। मीट मछली विक्रेताओं के लिए एक अलग स्थान निर्धारित करने की मांग की। व्यापारी नेताओं ने अवकाश के दिन नो-एंट्री जोन में माल की ढुलाई हेतु वाहनों के आवाजाही के लिए रियायत बरतने की अपेक्षा की, जिस पर डीएम ने उचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में व्यापारियों से जुड़े प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए सीडीओ को नामित किया।
बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, व्यापारी नेता शक्ति गुप्ता, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आरके सिंह, एलडीएम अरुणेश कुमार सहित विभिन्न व्यापारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."