पूर्व सीएम रमन सिंह से बघेल ने क्यों कहा, सजन रे झूठ मत बोलो…. पढ़िए इस खबर को 

78 पाठकों ने अब तक पढा

रघू यादव मस्तूरी की रिपोर्ट 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बालोद जिले के दौरे पर जाने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से कई सवाल किए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान और शराब नीति को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को घेरने की कोशिश की है। सीएम भूपेश ने डॉक्टर रमन सिंह के बयानों को लेकर शायराना अंदाज में कहा कि सजन रे झूठ मत बोलो।

रमन सिंह से बघेल ने पूछा सवाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह से पूछा सवाल की बताएं 2013 में 10 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का निर्णय क्यों लिया था। सीएम भूपेश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन मशीन खरीदते थे और हम धान खरीदी कर रहे हैं उसका श्रेय लेने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है।‌ बीजेपी ने बहुत झूठ बोल लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा‌ छत्तीसगढ़ में 15 सालों में बीजेपी की सरकार ने सभी वर्ग को ठगने का काम किया है। ऐसे कोई रहा नहीं जिसको डॉक्टर रमन ने ठगा नहीं‌ है। ईडी की कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहां कि ईडी जब कार्रवाई करती है तो कितना संपत्ति जब्त किया इसकी खुलासा क्यों नहीं करती है।‌

सीएम बघेल बोले 261 करोड़ का घोटाला हुआ

शराब घोटाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 261 करोड़ का घोटाला हुआ है शराब की पेटियां निकली तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई। 2017 में रमन सरकार कार्यकाल में देसी शराब सप्लाई की गई। रमन सरकार का आदमी कंटेनर बनाने का काम करता था।‌ रमन सिंह की पॉलिसी अभी भी चल रही है। हमारे सरकार आने के बाद हम लोगों ने इसमें कोई चेंज नहीं किया है।‌

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पुराने आरोपों को दोहराते हुए कहां कि भाजपा ईडी के बलबूते चुनाव लड़ना चाहती है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 2020 में छापा पड़ा था और कार्यवाही जुलाई 2030 में हो रही है। यह चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं तो ईडी के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top