Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

आधार बनाने में न हो कोई कोताही: सीडीओ ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

41 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, सीडीओ रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज आधार से संबंधित जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निदान करने एवं नए आधार कार्ड बनाने की गति तेज करने का निर्देश दिया।

सीडीओ ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता है। ऐसे में व्यापक जनहित के दृष्टिगत आधार से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना अत्यंत आवश्यक है।

सीडीओ ने बताया कि वर्तमान समय में आधार कार्ड बनाने के लिए 205 किट एक्टिव हैं जिनके माध्यम से विगत एक माह में 14,906 लोगों का नया आधार कार्ड बनाया गया। 52784 लोगों ने अपना आधार संबंधित डाटा अपडेट भी कराया। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में लाभर्थियों का शतप्रतिशत आधार प्रमाणीकरण करा लिया गया है।

सीडीओ ने सहज जन सेवा केंद्र तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा आधार बनाने के कम औसत पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और इनके जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने जनपद वासियों से अनुरोध किया कि यदि आधार बने हुए 10 साल से अधिक समय हो चुके हैं तो अपना आधार अनिवार्य रूप से अपडेट करा लें।

बैठक में एएसपी डॉ राजेश सोनकर, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, डीपीओ अनिल सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़