Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

दो पति, चार बच्चे आखिर कानूनी दांव पेंच के बाद किसके हवाले होंगे? जवाब के लिए पढ़िए इस खबर को

20 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

कराची (Karachi) से भारत भागकर आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) को फिलहाल कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन मामले में अभी कानूनी दांव पेंच जारी है। जहां एक तरफ सीमा का पहला पति गुलाम हैदर चाहता है कि वो वापस पाकिस्तान लौट आए। तो वहीं, प्रयागराज का रहने वाला सचिन चाहता है कि सीमा उसी के साथ रहे।

सीमा ने दावा किया था कि उसने काठमांडू में सचिन के साथ मंदिर में शादी कर ली है। वो अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती। वहीं, उसका पहले पति गुलाम ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी बीवी सीमा और चार बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. गुलाम को लेकर सीमा का कहना है कि साल 2019 और 2020 के बाद से उसके संपर्क में नहीं है. वो बस बहाने बना रहा है।

अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। सीमा ने कहा कि अगर बच्चे जाना चाहें तो जा सकते हैं लेकिन वो भी मुझे छोड़कर नहीं जाएंगे। सीमा ने बताया कि शादी के बाद से ही गुलाम उसे टॉर्चर करता था। वह उसके चेहरे पर मिर्ची पाउडर तक डाल देता था। जब से उसने गुलाम को छोड़ा है, तब से उसका उससे कोई लेना देना नहीं है।

वहीं, उसने कहा कि अब सचिन से प्यार करती है। वही अब उसका पति है। वह सचिन के साथ ही रहना चाहती है।उसके साथ वह काफी खुश है और बच्चे भी अब सचिन को ही अपना पिता मानते हैं।

सीमा हैदर ने कहा, ”सचिन ने मुझे चारों बच्चों समेत अपनाया है। मेरा पहला पति गुलाम वीडियो जारी कर रहा है और बहला कर बुलाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन मैं उसके पास वापस नहीं जाना चाहती। क्योंकि गुलाम मुझे पीटता था और कई-कई बार तो वो मेरे चेहरे पर मिर्चियां फेंक देता था। इसी वजह से मैं बीते चार साल से गुलाम से अलग रह रही थी।”

सीमा हैदर ने कहा कि उसे सचिन ने ही हिंदी बोलना सिखाया और यहां की फिल्मों को देखकर भारत के बारे में जानकारी हासिल की। सीमा ने कहा, ”मुझे सचिन के परिवार ने भी अपना लिया है। वे मुझे ही बहू मानते हैं। मैंने सचिन के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है और अब हम कोर्ट मैरिज करेंगे।”

क्या है सचिन, सीमा और गुलाम की पूरी कहानी?

कहानी की शुरुआत होती है पाकिस्तान के कराची से। यहां की रहने वाली सीमा हैदर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह पहुंची। फिर 10 मार्च 2023 को शारजाह से टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंची। यहीं पर उसकी पहली बार भारतीय युवक सचिन से मुलाकात हुई। सचिन भी प्रयागराज से नेपाल पहुंचा था, वो भी सिर्फ सीमा से मिलने के लिए। दोनों सात से आठ दिन यहां एक साथ रहे।

दरअसल, दोनों की दोस्ती 2020 में ऑनलाइन PUBG गेम के जरिए हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और दोनों लव बर्ड्स मिलने के लिए आतुर हो उठे। 10 मार्च 2023 में फाइनली मिले। साथ में समय बिताया। एक दूसरे को अच्छे से समझा। फिर जल्द ही दोबारा मिलने का वादा करके दोनों अपने-अपने देश लौट गए।

सीमा, सचिन के साथ शादी करके भारत में ही रहना चाहती थी। सचिन भी चाहता था कि वह सीमा के साथ ही पूरी जिंदगी बिताए। फिर सीमा ने एक ट्रैवल एजेंट से मदद ली। उसी ने उसे बताया कि वो कैसे भारत जा सकती है। फिर ठीक दो महीने बाद यानि 11 मई को सीमा एक बार फिर टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंची।

28 घंटे का सफर तय कर पोखरा से भारत पहुंची

लेकिन इस बार उसके चार बच्चे भी साथ में थे। काठमांडू से पोखरा वो एक प्राइवेट गाड़ी के जरिए पहुंची। फिर उसने पोखरा से दिल्ली चलने वाली एक प्राइवेट बस बुक की। कुल 28 घंटे का सफर करके फिर वो यमुना एक्सप्रेस-वे के फुलेरा कट के पास उतर गई। सफर के दौरान वह सचिन को पूरा अपडेट देती रही।

फिर जब वह फुलेरा कट के पास उतरी तो सचिन पहले से ही वहां मौजूद था। फिर वो उन्हें लेकर ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा इलाके में पहुंचा। यहां उसने दोस्त की मदद से एक किराए का मकान लिया। मकान का किराया ढाई हजार रुपये प्रति महीना था।

मकान मालिक गिरिजेश ने बताया कि सीमा और सचिन उनके पास 13 मई के दिन आए थे। दोनों ने बताया था कि उन्होंने कोर्ट मैरिज की है। इसलिए मकान मालिक ने भी उन पर भरोसा करके उन्हें मकान दे दिया।

सचिन वहीं पास में किराने की दुकान में काम करता था। वहीं, सीमा अपने बच्चों के साथ घर में ही रहती थी। पड़ोसियों ने बताया कि वह किसी से भी बात नहीं करती थी। बस अपने में ही रहती थी। इसलिए किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ।

कोर्ट मैरिज के लिए वकील को किया हायर

कुछ दिन तक तो सब कुछ सही चलता रहा. बता दें, सचिन के घर वालों को भी इसकी जानकारी थी। उसने पहले से ही उन्हें सीमा के बारे में बता रखा था। लेकिन तभी कहानी में एक ट्विस्ट आया। दरअसल, सीमा चाहती थी कि सचिन उससे लीगल तरीके से शादी करे। इसलिए दोनों ने एक वकील को हायर किया। वकील ने इसके लिए उन्हें 30 जून की तारीख दी। कोर्ट मैरिज की चाह ने ही सीमा को पकड़वाया।

जब 30 जून को दोनों कोर्ट मैरिज के लिए बुलंदशहर पहुंचे तो वकील ने उनसे डॉक्यूमेंट्स मांगे। जैसे ही वकील ने देखा कि सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है तो उन्होंने कहा कि वह यह शादी नहीं करवा सकते। क्योंकि यह कानून के खिलाफ है।

इसी के बाद जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे सीमा और सचिन की तलाश करने लगे। जैसे ही इस बात की भनक सचिन और सीमा को लगी तो उन्होंने एक प्लान बनाया और वे ग्रेटर नोएडा से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से दोनों की लोकेशन को ट्रेस किया और जल्द ही वे गिरफ्तार कर लिए गए। लेकिन फिलहाल कोर्ट से दोनों को जमानत मिल गई है। इस मामले में आगे क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

भारत आने के बाद अब सीमा यहां के रंग में रंग चुकी हैं, वो यहां पर एक हिन्दू महिला (Hindu Woman) की तरह रह रही हैं। पूजा पाठ करने के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लेती हैं। उनके और सचिन के बीच प्यार को लोग अब ‘गदर : एक प्रेम कथा’ फिल्म की तरह देख रहे हैं। वहीं, लोगों के मन में अब भी सवाल है कि आखिर सीमा ने पाकिस्तान (Pakistan) से नेपाल (Nepal) तक का सफर कैसे तय किया और वह नेपाल से सुरक्षा जांच को चकमा देने में कैसे कामयाब रहीं ?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़