Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

शैक्षिक संवाद मंच की बैठक रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे

53 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

अतर्रा(बांदा)। शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक 11 जून रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे आनलाइन माध्यम से सम्पन्न होगी। बैठक में प्रदेश समिति के सदस्य, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुख एवं जिला प्रभारी हिस्सा लेंगे। संवाद मंच के वार्षिक शिविर के आयोजन पर विचार-विमर्श कर योजना बनाई जायेगी।

उक्त जानकारी देते हुए शैक्षिक संवाद मंच के वरिष्ठ सदस्य दुर्गेश्वर राय ने बताया कि विद्यालयों को आनन्दघर के रूप में बदलाव करने के संकल्प के साथ 18 नवम्बर, 2012 को गठित शैक्षिक संवाद मंच की प्रदेश समिति की आनलाइन बैठक 11 जून रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे आहूत की गई है, जिसमें प्रदेश समिति के सदस्य, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुख एवं जिला प्रभारी अनिवार्य रूप से हिस्सा लेंगे।

बैठक में कार्यकारिणी के गठन के साथ नवम्बर में होने वाले वार्षिक शिविर के आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा। मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर इस तीन दिवसीय आयोजन को शैक्षिक संवाद एवं शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में मनाते हुए मंच के प्रेरणा पुरुष गिजुभाई बधेका की जयंती भी मनाई जायेगी।

बैठक में मंच की प्रकाश्य छमाही पत्रिका पर चर्चा होगी जिसका विमोचन वार्षिक शिविर में किया जायेगा।

दुर्गेश्वर राय ने आगे बताया कि संवाद मंच पढ़ने-लिखने की संस्कृति का पोषक है। इसलिए द्विमासिक पुस्तक संवाद के साथ ही बेसिक शिक्षा में कार्यरत रचनाधर्मी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की विभिन्न विधाओं की रचनाओं के साझा संकलन भी प्रकाशित करता है।

इस समय ‘विद्यालय में एक दिन’ संग्रह प्रेस में जाने वाला है जिसमें 100 से अधिक रचनाकारों के लेख शामिल हैं।‌ इसके साथ ही यात्रा वृत्तांत तथा डायरी लेखन पर काम चल रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़