इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया के तहसील क्षेत्र भाटपार रानी आज सलीम अली आदर्श नगर पंचायत भाटपार रानीवार्ड नं 10 से सभासद पद के लिए पर्चा दाखिल किया हमारे वार्ड की देवतुल्य जनता और बड़े छोटे भाईयो का समर्थन मिला इसके लिए मैं आप सबका बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं और उम्मीद करता हूं की अपने भाई अपने बेटे को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएंगे वार्ड नंबर 10 की जनता करती है कि सलीम एक कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी है यह करो ना काल में आए दिन लोगों का मदद करता रहता था तथा किसी भी काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है या एक साफ सुथरा व्यक्ति है इसको इस बार वार्ड नंबर 10 की जनता अपनी बहुमूल्य वोट देकर विजई बनाएगी तथा सलीम अली जनता के बीच हमेशा रहने वाला व्यक्ति है आज पर्चा दाखिला के समय सलीम अली के साथ इसके बड़े भाई डॉ जुनैद व श्रीकांत यूनुस अली साबिर अली अफजल अली मुकेश वर्मा अफजाल अली मुर्तुजा अली मुस्तफा अली रियाज खान ऋषि कांत वर्मा आदि लोग पर्चा दाखिला के समय मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."