प्रधान पद की उम्मीदवार गुड्डी देवी एक वोट से हार गई थीं, अब होगी पुनर्मतगणना 

77 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

भाटपाररानी। देवरिया जिले के एक गांव के निर्वाचित प्रधान पद के लिए पुनर्मतगणना के लिए उप जिलाधिकारी न्यायालय ने आदेश दिए हैं।

उप जिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय ने ग्राम पंचायत बलुआ अफगान विकासखंड भटनी के ग्राम प्रधान पद की दाखिल एक पुर्नमतगणना याचिका पर निर्णय देते हुए याचिका स्वीकार कर पुर्नमतगणना का आदेश किया है।

उन्होंने बीडीओ भटनी को 4 सप्ताह के अंदर दोनों पक्षों की उपस्थिति में पुनः मतगणना संपन्न कराने का निर्देश दिया है। 2021 मे हुए त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव अंतर्गत ग्राम पंचायत बलुआ अफगान में प्रधान पद के कुल 11 उम्मीदवार थे।

प्रधान पद की उम्मीदवार गुड्डी देवी एक वोट से चुनाव हार गई थीं। उन्होंने विजयी प्रत्याशी धर्मावती देवी पर गिनती में हेराफेरी कर हराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम न्यायालय में उसी समय पुर्नमतगणना के लिए वाद दाखिल किया था।

टेबल चार्ट भी प्रमाणित नहीं मिला

एसडीएम भाटपार रानी ने याचिका स्वीकार करते हुए अपने आदेश में कहा है कि दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने और मौके पर प्राप्त साक्ष्यों, टेबल चार्ट और प्रपत्र 48 के तुलनात्मक अध्ययन से तथा टेबल चार्ट पर किसी अधिकारी द्वारा प्रमाणित नहीं होने से याची के साक्ष्य में पर्याप्त बल देखने को मिलता है।

एसडीएम ने याची की याचिका को स्वीकार करते हुए बीडीओ भटनी को 4 सप्ताह के अंदर दोनों पक्षों की मौजूदगी में पुर्नमतगणना कराने का आदेश दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top