ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। शुक्रवार की बीती रात थाना कोतवाली की बीएसए पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीएसए इंजीनियरिंग रोड स्थित हनुमान बगीची पर एलएलबी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय निवासियों का जमावड़ा लग गया और आनन-फानन में इलाका पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक 23 वर्षीय सुमित सोलंकी पुत्र दिनेश सोलंकी है जो कि मूल रूप से भारत कॉलोनी खेरी कलां फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है और बीएसए कॉलेज में एलएलबी थर्ड ईयर का छात्र है। प्रोफेसर कॉलोनी में किसी मकान में किराए पर रह कर पढ़ाई करता है ।
पुलिस द्वारा मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना के बारे में अन्य साथ में रह रहे छात्रों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि रात्रि लगभग 12:00 बजे तक उनके साथ था और अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर कहीं चला गया उसके बाद अन्य साथियों को कुछ पता नहीं है ।
वही इस घटना को लेकर हनुमान बगीची मंदिर के पुजारी मनोज ने बताया कि वह रोजाना की भांति शुक्रवार की सुबह मंदिर की आरती करने पहुंचे थे। तभी उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो कि जग बगीचे में पड़ी तखत पर लेटा हुआ है। उन्होंने उस ओर ध्यान नहीं दिया और अपनी पूजा करने लगे । पूजा करने के बाद उन्होंने उस युवक के पास जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था ।इसकी सूचना पीआरबी और इलाका पुलिस को सूचना दी तो इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."