Explore

Search
Close this search box.

Search

12 January 2025 2:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

गरीबों के मसीहा थे डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर — विधायक दीपक मिश्रा

29 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को उनके जयंती पर परसिया चंदौर में शोभायात्रा निकाली गई जो परसिया चंदौर से पूर्व प्रधान दूधनाथ ने शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।  परसिया चंदौर से मगहरा, बकुची, सतरांव, डेहरी,गहिला,अकुआ होते हुए परसिया चंदौर में समाप्त हुआ।

सरोज कुमार ने बताया कि शोभायात्रा का उद्देश्य लोगों को संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया। शोभायात्रा के बाद हुए कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताया गया की इच्छाशक्ति कुछ करने की हो तो कुछ भी असंभव नहीं हो सकता है।

ग्राम पंचायत गड़ौना में नेहरु युवा केंद्र के युवाओं शिवम पाण्डे और राहुल मल्ल ने भीमराव आंबेडकर को नमन किया। बरहज विधायक दीपक मिश्रा चकरा उपाध्याय में पहुंच कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक दीपक मिश्रा ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान के रूप में जाने जाते है। उनकी ही देन है की एक गरीब का बेटा भी भारत के सर्वोच्च पद पर आसीन हो जाता है।

इसी क्रम में गहिला में ग्राम प्रधान सन्तोष खरवार प्रतिनिधित्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसे सम्बोधित करते हुए अमला प्रसाद ने कहा कि वास्तविक आजादी हमें बाबा साहब ने दिलाया था। कटियारी में प्रधान अजय पासवान ,चकरा बोधा में युगेश कुमार, पडरी गुरूराव में प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण राव, ने भी नमन किया।

क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम में रामजी सिंह, सूर्य प्रकाश मिश्रा, जयेंद्र चौधरी ‘सन्नी’ रामवीर यादव,लालबाबू यादव, सन्तोष कुमार, शैलेश कुमार,अमला प्रसाद, अजय प्रसाद,विजय कुमार ,विवेकानन्द उर्फ छोटू विशाल कुमार,निखिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़