दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बरेली: अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। साध्वी ने कहा कि अगर मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कों से शादी कर लें तो उनका जीवन स्वर्ग बन जाएगा। कई सुविधाएं मिलेंगी और 50 डिग्री तापमान में काला लिबास पहनकर नहीं घूमना पड़ेगा।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साईं बाबा पर दिए बयान का किया समर्थन
सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव पर वह शोभायात्रा में शामिल होने आई हैं। उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साईं बाबा पर दिए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि साईं बाबा पीर-फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं। वह चांद मियां थे।
हिंदुस्तान में सबके पूर्वज राम
बोलीं, हिंदुस्तान में रहने वालों का डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो सबके पूर्वज श्रीराम, कृष्ण और भोलेनाथ ही मिलेंगे। अब तो एक बाल से ही डीएनए जांच हो जाती है। साध्वी प्राची ने कहा कि घर वापसी 20-25 सालों से हो रही थी लेकिन अब बड़े स्तर पर हो रही है। पश्चिमी बंगाल और बिहार में हुई हिंसा के लिए उन्होंने नीतीश कुमार और ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। बोलीं, ये सब एक षड्यंत्र के तहत हुआ है।
साध्वी प्राची का बयान मुसलमानों को भड़काने वाला है: शहाबुद्दीन
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने साध्वी प्राची के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से देश में नफरत फैल रही है। मुसलमानों को भड़काया जा रहा है। साध्वी प्राची के बयान से स्पष्ट हो गया कि मुस्लिम लड़कियों को बहलाकर और इस्लाम के खिलाफ दुष्प्रचार करने के साथ पैसे का लालच देकर घर वापसी के बहाने से धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है। इस तरह के काम करना कानून के खिलाफ है। मौलाना ने कहा कि तलाक, निकाह और हलाला आदि मुद्दे इस्लाम से संबंधित हैं। इस पर किसी भी गैर मुस्लिम को बोलने और व्याख्या करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई मुसलमान किसी दूसरे मजहब पर अंगुली उठाता है तो वो भी गलत है। साध्वी प्राची के बयान पर सरकार संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई करें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."