भाई को सोता हुआ समझकर सेवा करती रही बहन, 4 दिन पहले ही हो चुकी थी मौत

92 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उन्‍नाव: यूपी के उन्नाव जिले से दिल दुखाने वाली खबर आई है। एक बहन चार दिन से अपने मरे हुए भाई के साथ रह रही थी। उसे लगा कि उसका भाई सो रहा है। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला कमजोर दिमाग की बताई जा रही है।

यह घटना गंगाघट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्म नगर की है। पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय रानी अपने 55 वर्षीय भाई कौशल अवस्थी के साथ रहती थी। घर में केवल दो ही लोग रहते थे। कौशल अवस्थी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे जिसकी देखभाल बहन करती थी। इसी बीच उसके भाई कौशल की मौत हो गई। लेकिन बहन उसे जिंदा समझ सेवा करती रही।

सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की महिला मंदबुद्धि बताई जा रही है। घर से दुर्गंध आने पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है । दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top