Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मथुरा छावनी में मन-तरंग महोत्सव का आयोजन किया गया

55 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। (AWWA)मथुरा ने 19-23 मार्च 2023 को मथुरा छावनी में मन-तरंग महोत्सव का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आवा की जोनल अध्यक्षा श्रीमती रीटा जोशी ने की और इसमें 400 से अधिक अधिकारियों , जूनियर कमीशंड अधिकारियों , अन्य रैंकों और उनके परिवारों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का उत्तरी कमान के विभिन्‍न स्टेशनों पर भी प्रसारण किया गया ।

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लाफ्टर योगा प्रैक्टिशर, डॉ हरीश रावत द्वारा लाफ्टर योग थेरेपी, अस्तित्व की अवधारणा पर जागरूकता, मानसिक कल्याण पर पैनल चर्चा और ‘हर कहानी कुछ कहती है ‘थीम के तहत आत्म कथा शामिल थी । डांस मूवमेंट थेरेपी और शिक्षिका, श्रीमती त्रिपुरा कश्‍यप ने चिकित्सा के साधन के रूप में अभिव्यक्ति ,डांस मूवमेंट के रूप पर एक कार्यशाला का आयोजन किया । जानी – मानी काउंसलर , हैप्पीनेस कोच और माइंडफुलनेस प्रैक्टिशनर श्रीमती ज्योति पांडे ने भलाई पर एक वार्ता और कथात्मक कहानियां सुनाई । श्रीमती अपर्णा पिरामल राजे, जिन्होंने मानसिक कल्याण पर एक पुस्तक लिखी है और इस विषय पर अपने विचार – विमर्श किए है ।

इन कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त हुई मुल्यवान जानकारी की सभी के उपस्थित परिवारों ने सहराना की । इस अवसर पर बोलते हुए आवा की जोनल अध्यक्षा श्रीमती रीता जोशी ने सभी स्तरों पर मनोवैज्ञानिक कल्यान के महत्व पर जोर दिया और सभी उपस्थित लोगों से खुशी और मानसिक संतुलन के मार्ग पर चलने का आग्रह किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़