टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका शव गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमॉर्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा।
कौशिक गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और कार में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र थे और उन्होंने थिएटर में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘साजन चले ससुराल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘प्रेम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
अनुपम खेर ने अपनी श्रद्धांजलि में लिखा, “मुझे पता है” मृत्यु इस दुनिया का अंतिम सत्य है! लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ये बात मैं जीते जी लिखूंगा। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक लगा फुल स्टॉप !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! शांति!”
सतीश कौशिक की कई फिल्मों के किरदार यूपी से जुड़े हुए थे। इससे पहले वो जुलाई 2022 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आए थे। वो अपने टीवी सुमित संभाल लेगा को लेकर उत्तर प्रदेश आया था। वो अपनी फिल्म कागज 2 की शूटिंग के लिए भी लखनऊ जून में आए थे। कौशिक ने कहा कि पिछले 30-40 सालों में लखनऊ और यूपी के दूसरे शहर पूरी तरह बदल चुके हैं। सतीश का कहना था कि नाटकों के सिलसिले में उनका लखनऊ आना होता था। 1976 में रंजीत कपूर के नाटक बिच्छू में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आए थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."