कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। ग्राम पंचायत अमिया खेड़ा गांव की रहने वाली पीड़ित अर्पिता रावत पत्नी राजपाल रावत, थाना निगोहां जनपद लखनऊ की रहने वाली हैं।
पीड़ित महिला अर्पिता द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं मनरेगा में महिला मेट का कार्य करने के लिए जाती हूं लेकिन मेरे ही गांव के दबंग नीरज सिंह उर्फ फूल सिंह द्वारा गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़ित अर्पिता रावत ने विरोध किया तो नीरज सिंह उर्फ फूल सिंह के द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़ित महिला अर्पिता रावत मनरेगा में कार्यरत हैं। महिला अपने पति राजपाल रावत और ग्राम प्रधान के साथ दबंगों की शिकायत थाना प्रभारी निरीक्षक निगोहां को देने पहुंचे थे लेकिन थाना प्रभारी निगोहां के द्वारा पीड़ित महिला से छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में जानकारी लेकर कहा कि अपनी महिला मेट की नौकरी छोड़कर घर बैठ जाओ फिर आपको कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा। और पीड़ित महिला को थाना प्रभारी निरीक्षक ने भगा दिया। दबंग नीरज सिंह उर्फ फूल सिंह के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
सूत्रों की मानें तो यह घटना क्रम दिनांक 22/02/2023 से पीड़ित महिला के साथ लगातार जारी है लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई दबंगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."